जसीडीह : जसीडीह स्टेशन पर सितंबर माह में हुई ट्रेन लूट व ट्रेन में छिनतई मामले में अबतक जीआरपी पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पायी है और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पायी है. पिछले माह स्टेशन पर कई घटनाएं हुईं. लेकिन एक-डेढ़ महीने बाद भी पुलिस किसी घटना पर कोई ठोस […]
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन पर सितंबर माह में हुई ट्रेन लूट व ट्रेन में छिनतई मामले में अबतक जीआरपी पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पायी है और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पायी है. पिछले माह स्टेशन पर कई घटनाएं हुईं. लेकिन एक-डेढ़ महीने बाद भी पुलिस किसी घटना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी है.
रेल पुलिस सिर्फ हवा में हाथ मार रही है. सितंबर में जसीडीह स्टेशन में ट्रेन में लूट, चोरी, छिनतई, अटैची लिफ्टिंग की कई घटनाएं हुईं, लेकिन पुलिस की कागजी कार्रवाई कर ही चैन से बैठी प्रतीत हो रही है. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज किया गया. लेकिन लूटे गये समान अब तक बरामद नहीं किया जा सका और ना हीं इन घटनाओं में पुलिस अपराधी और उसके रैकेट को पकड़ सकी.
सितंबर माह की आपराधिक घटनाएं
रुपये की लूट: जसीडीह स्टेशन के अाउटर सिग्नल ओवर ब्रिज के समीप डाउन ट्रेन नंबर 13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में कट्टे का भय दिखाकर चारा लोगों ने लक्ष्मीपुर चौक देवघर निवासी रामप्रवेश राम 1 लाख 88 हजार रुपये की छिनतई कर ली.
छिनतई: स्टेशन के दो प्लेटफॉम पर 18605 अप रांची जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस टू में अपाधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट किया. कई यात्रियों के पर्स, बैग, अटेची समेत कई अन्य समानों को लुट कर भाग गये.
अटैची उड़ाया : 18606 डाउन जयनगर- रांची एक्सप्रेस ट्रेन से एक अटेची लिफ्टर को चाेरी कर भाग रहे आरपीएफ पुलिस ने पकडा़ था. जो विहार के वैशाली जिला अंतर्गत जुरावनपुर थाना के राधोपुर शिवनगर नितेश कुमार राय के खिलाफ आरपीएफ एसआई बीनोद कुमार के बयान पर अटेची चोरी करने को मामला दर्ज कर हिरासत में भेज दिया था.
पर्स की छिनतई: 17 सितंबर की रात जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉम पर सो रही महिला कांवरीया विहार के मुंगेर धरहरा निवासी शकुंन्ताला देवी का पर्स छिनकर भाग रहा था. जिसमें पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर सामनों की बरामदगी कर आरोपी को जेल भेज दिया था. इसके बाद पांचवीं 26 सितंबर की अहले सुबह 13155 अप कोलकाता सितामढ़ी मिथलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में जसीडीह स्टेशन के आसपास अपराधियों ने ट्रेन के एस 3 की सारा लाईट बंद कर लूट पाट की घटना का अंजाम दिया था.
सितंबर माह में 29 की रात अप 13005 हाबड़ा अमृतसर पंजाब मेल से एक अटेची लिफ्टर को ट्रोली बैग के साथ आरपीएफ पुलिस ने पकड़ कर जीआरपी को सौंपा था.
घटना को लेकर जीआरपी ने अटेची लिफ्टर पश्चिम बंगाल अंर्तगत बर्दवान जिला के कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी बाजार निवासी इकबाल अंसारी के खिलाफ थाना में कांड संख्या 30/16 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
जसीडीह स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था अब सवालों के घेरे में