12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोजगार मेला : 87 युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट दिया गया नियुक्ति पत्र

जसीडीह स्थित सरकारी महिला आइटीआइ में मंगलवार को श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे.

प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह स्थित सरकारी महिला आइटीआइ में मंगलवार को श्रम, नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों युवक-युवतियां पहुंचे. मेले का उद्घाटन महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार व जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने किया. रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्टॉल लगाकर युवक-युवतियों से आवेदन लिये. मेले में क्षेत्र के 612 युवक-युवतियां शामिल हुए, जिसमें 301 को शाॅर्टलिस्ट किया गया. वहीं कंपनियों द्वारा 87 युवक-युवतियों का चयन कर ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में सेवा सहयोग सुरक्षा व सुविधा प्रबंधन जमशेदपुर, एलआइसी ऑफ इंडिया, सनब्राइट मैन पावर सॉल्यूशंस प्रालि, मेगा स्किल आजमाएं देवघर, सागा पेस्टीसाइड प्रालि, मैहर होटल, क्वेस कॉप लि, टाटा मोटर्स, विस्टॉन क्वेस कॉप, 2050 स्वास्थ्य देखभाल, कोलकाता, अरविड लिमिटेड बैंगलुरू, क्वेस कॉप नोएडा, खूबसूरत एनएक्सटी देवघर, ग्रामीण शिक्षा व प्रशिक्षण, आर्यन एलायंस इंडिया प्रालि, रेडर सिक्योरिटी प्रालि कंपनी ने हिस्सा ली. इसमें मैनेजर, सेल्स ए एक्जिक्यूटिव मोनेलाइजर, सिक्युरिटी गार्ड, टीजीटी टीचर, प्रशिक्षक आदि पद शामिल हैं. मेले में अधिकांश स्थानीय नियोजकों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि जिले के स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आनेवाले दिनों में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जो युवक-युवतियों के लिए काफी लाभदायक होगा. मौके पर यंग प्रोफेशनल के जेपी शरण, यूएनडीपी के कृष्ण मोहन, लिपिक समीर जेवियर मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास, आइटीआइ के प्रशिक्षण अधिकारी बिनोद नंदी, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel