22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोत्तोलन व मेला ड्यूटी में रहेगा संतुलन

देवघर: समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में 15 अगस्त व सावन की चौथी सोमवारी की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक के बाद उपायुक्त ने कहा कि यहां की व्यवस्था से कांवरिया काफी खुश हैं और यह बात दूर–दराज के इलाकों में भी फैली है, इस कारण अधिक से अधिक संख्या में कांवरिये […]

देवघर: समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में 15 अगस्त व सावन की चौथी सोमवारी की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक के बाद उपायुक्त ने कहा कि यहां की व्यवस्था से कांवरिया काफी खुश हैं और यह बात दूर–दराज के इलाकों में भी फैली है, इस कारण अधिक से अधिक संख्या में कांवरिये हर रोज आ रहे हैं.

इसलिए जिला प्रशासन यह मान कर चल रहा है कि इस बार तीसरी और चौथी सोमवारी को और भी अधिक भीड़ आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि 24 वर्षों के बाद इस वर्ष 15 अगस्त और सावन की सोमवारी एक ही दिन है. इस कारण दोनों कर्तव्यों का निर्वहन करना चुनौती होगी. इसके लिए बेहतर तालमेल की आवश्यकता है.

नौ बजे केके स्टेडियम में मुख्य समारोह
उपायुक्त ने कहा कि सोमवारी के कारण सभी पदाधिकारी को 8:15 बजे से 8:45 बजे के बीच अपने यहां झंडोत्तोलन कर लें. इसके बाद 9:05 बजे केके स्टेडियम के मुख्य समारोह में शामिल होंगे. जिले में झंडोत्तोलन के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को बहुत सारे जगहों पर जाना पड़ता है जिसे कम करने पर सहमति हुई. संध्या 6:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रभातफेरी आयोजित करने का निर्देश डीएसइ तथा डीइओ को दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सोमवारी के चलते मेला क्षेत्र एवं कांवरिया रूटलाइन पर प्रशासन का विशेष ध्यान रहेगा ताकि कांवरियों को सफलतापूर्वक जलार्पण कराया जा सके. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें