मोहनपुर: प्रखंड कार्यालय से दस किलोमीटर दूरी पर अवस्थित हरकट्टा पंचायत में अब भी कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. पंचायतीराज के बाद लोगाें को लगा कि उनके क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला जनप्रतिनिधि के नेतृत्व में पंचायत का विकास हो सकेगा. लेकिन अब भी कई गांव विकास से महरूम हैं. पंचायत के कई पथ विहीन गांव में पक्की सड़क बने हैं पर अब हरकट्टा, ठाढ़ी कोलोड़िया, रंगा, बाराडीह, चिहुंटिया, कोठिया जनाकी आदि गांव के ग्रामीण सड़क नहीं रहने के कारण परेशानी से जूझ रहे हैं.
खासकर बरसात के दिनों में कच्ची सड़क दलदल रहने के कारण लोगों का चलना दुर्लभ हो जाता है. पंचायत में शौचालय कार्य अभी नहीं हुआ है. जिससे महिलाओं को बाहर शौच जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. हरकट्टा के ग्रामीणों ने अपनी समस्या सुनाते हुए बोले कि गांव में जो नाला है उसमें काफी गंदगी है. स्वास्थ्य विभाग से सालाना दस हजार रुपये मिलता है फिर भी सफाई नदारद है. पीडीएस दुकान में महीना कभी भी अनाज वितरण नहीं किया गया. हरकट्टा पंचायत के सैकड़ों लाभुक योग्य राशनकार्ड से वंचित हैं.
कहते हैं गांव लोग
रामदेव पोद्दार: ना ही समय पर स्कूल खुलता है और ना ही पढ़ाई होती है. पांच साल से हरकट्टा विद्यालय भवन कार्य अधूरा है. कभी भी आमसभा नहीं की जाती है. मनमानी है.
गीता देव्या: पोद्दार टोला व हरिजन टोला में पानी की समस्या है. समय पर वृद्धा पेंशन नहीं मिलती है.
नागेश्वर पोद्दार: जब से गांव में नाला बना अभी तक सफाई नहीं की गई. दुर्गंध आता रहता है.
प्रवीण मिर्धा: गांव में आने जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में आवागमन करने में कीचड़युक्त सड़क में दिक्कत होती है.
गांव का विकास है लक्ष्य: सरललता देवी
जनता ने उम्मीद के साथ पुन: मुखिया बनाया है. क्षेत्र का विकास करना मेरी जिम्मेदारी है. सभी गांवों में विकास योजना का संचालन हो रहा है. सड़क, कूप, तालाब, डोभा व गरीबों का इंदिरा आवास का निर्माण कराया जा रहा है.
सरललता देवी, मुखिया