Advertisement
हादसा: देवघर-दुमका रोड में हिंडोलावरण के पास हुई घटना, ट्रक के धक्के से एक की मौत
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित हिंडोलावरण के पास रात 9:30 बजे अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक कमल दास उर्फ ढीकन दास(35) मोहनपुर थाने के ही आगेय गांव का रहने वाला थे. बताया जाता है कि ढीकन अपनी बाइक (जेएच-15 जे-5116) पर सवार होकर भंगिया पहाड़ी […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-दुमका रोड स्थित हिंडोलावरण के पास रात 9:30 बजे अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक कमल दास उर्फ ढीकन दास(35) मोहनपुर थाने के ही आगेय गांव का रहने वाला थे. बताया जाता है कि ढीकन अपनी बाइक (जेएच-15 जे-5116) पर सवार होकर भंगिया पहाड़ी की ओर से लौट रहा था, तभी हिंडोलावरण के पास दुमका की ओर जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया. इससे ढीकन के माथे में गंभीर चोट आयी व घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर परिजन व आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े.
इससे जाम की स्थिति होने लगी. सूचना मिलने पर प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह, एएसआइ आरएन दुबे व किशुन प्रसाद व लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पहुंचाया. मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग किये जाने पर प्रभारी थानेदार दशरथ सिंह ने कहा कि बीडीओ को सूचना दी गयी है, सुबह प्रशासन की ओर से उचित मुआवजा दी जायेगी.
शादी के घर से लौट रहा था ढीकन
ढीकन के भाई राजेश दास ने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे ही उनके भाई ढीकन अपने ससुराल भंगिया पहाड़ी चचेरे साले की शादी में गये थे व रात में ही भोजन कर वापस आगेय गांव चचेरी बहन की शादी शामिल होने लौट रहे थे, इसी क्रम में दुर्घटना के शिकार हो गये. ढीकन की पत्नी भंगिया पहाड़ी में ही है. उनके दो पुत्र व एक पुत्री है. ढीकन राजमिस्त्री का काम करे अपने परिजनों का भरण-पोषण करता थे, उनकी मौत से परिजनों के समक्ष दुख पहाड़ टुट पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement