Advertisement
श्रावणी मेला को बनायें स्वच्छता का मेला : डीसी
देवघर : समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में श्रावणी मेला स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही श्रावणी मेला को स्वच्छ मेला बनाया जायेगा. पूरे मेला क्षेत्र में बाॅयो टाॅयलेट व डस्टबिन की व्यवस्था रहेगी. कांवरिया पथ में 250 बॉयो टॉयलेट व 50 डस्टबीन रखे […]
देवघर : समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में श्रावणी मेला स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. डीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ही श्रावणी मेला को स्वच्छ मेला बनाया जायेगा. पूरे मेला क्षेत्र में बाॅयो टाॅयलेट व डस्टबिन की व्यवस्था रहेगी. कांवरिया पथ में 250 बॉयो टॉयलेट व 50 डस्टबीन रखे जायेंगे. कांवरिया पथ की निरंतर साफ-सफाई होगी, ताकि झारखंड प्रवेश करते ही कांवरियों में स्वच्छता का संदेश जाये.
डीसी ने पीएचइडी के अभियंताओं को पांच जुलाई तक शौचालय व पानी की सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कांवरिया पथ में ब्लिचिंग का छिड़काव भी निरंतर किया जाना है. शहरी क्षेत्र में तेजी से बायोटॉयलेट व डस्टबिन की व्यवस्था करनी है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश डीसी द्वार दिया गया. बैठक में डीडीसी मीना ठाकुर, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी, डीपीओ राजीव रंजन व डॉ सुनील कुमार सिन्हा आदि थे.
संध्या मंदिर पर स्थापित हुआ पंचशूल
देवघर. बाबामंदिर परिसर स्थित मां संध्या मंदिर के शिखर पर ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर पंचशूल स्थापित किया गया. मंदिर प्रशासनिक भवन में पंचशूल की विशेष पूजा की गयी.
आचार्य पिंकू महाराज के साथ 11 वैदिकों ने विधि-विधानपूर्वक पंचशूल की पूजा की. इसके बाद मंदिर भंडारी भोला ने शिखर पर पंचशूल स्थापित किया. पूरा मंदिर परिसर जय मां संध्या से गूंज उठा. विदित हो कि मां संध्या मंदिर के शिखर पर स्थित कलश टूट गया था. कलश पहले स्थापित किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement