33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर में मुखिया को मिला वित्तीय पावर, अन्य वंचित

देवघर: देवघर जिले में देवीपुर प्रखंड में सभी पंचायतों के मुखिया को वित्तीय पावर मिल गया है. देवीपुर के बीडीओ द्वारा जारी निर्देश पर मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से चेक भी काटा जा रहा है. देवीपुर में 14वां वित्त आयोग का वित्तीय पावर मुखिया को मिला है. इस आधार पर कई पंचायतों […]

देवघर: देवघर जिले में देवीपुर प्रखंड में सभी पंचायतों के मुखिया को वित्तीय पावर मिल गया है. देवीपुर के बीडीओ द्वारा जारी निर्देश पर मुखिया व पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से चेक भी काटा जा रहा है. देवीपुर में 14वां वित्त आयोग का वित्तीय पावर मुखिया को मिला है. इस आधार पर कई पंचायतों के मुखिया ने 14 वित्त आयोग की राशि से काम भी शुुरू कर दी है. देवीपुर प्रखंड के मानपुर पंचायत के मुखिया इसरत प्रवीण व पंचायत सचिव एके शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर से 26 अप्रैल को 31,500 रुपये चेक भी पंचायत से निर्गत हुआ है.

जिले में देवीपुर छोड़ शेष एक भी प्रखंडों में मुखिया को वित्तीय पावर नहीं दिया गया है. एक ही जिले में एक प्रखंड के मुखिया को वित्तीय पावर मिलती है व शेष नौ प्रखंडों में वित्तीय पावर अब तक बीडीओ के पास होने पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जिले के देवघर, मोहनपुर, मधुपुर, सारठ, पालोजोरी, सारवां, सोनारायठाढ़ी, मारगोमुंडा व करौं प्रखंड में मुखिया को वित्तीय पावर नहीं दिया गया है, बल्कि बीडीओ के पास ही सारी शक्तियां है. गुरुवार को डीपीसी की बैठक में भी विधायक बादल ने सभी मुखिया को 14वां वित्त आयोग का वित्तीय पावर दिये जाने का मुद्दा उठाया था, ताकि उक्त राशि से पेयजल पर जल्द काम शुरू किया जा सके.
नौ प्रखंडों में बीडीओ के पास ही है वित्तीय अधिकार
करीब एक सप्ताह पहले वित्तीय पावर मिला है. मनरेगा का डोंगल भी पंचायत को सौंपने का पत्र जारी हो चुका है. पहले चरण में विभागीय पत्र के अनुसार 14वें वित्तीय आयोग की राशि से पंचायत सचिवालय के लिए एलसीडी खरीदी गयी है. इसके लिए 31,500 रुपये का चेक काट चुकी हूं.
– इसरत प्रवीण, मुखिया, मानपुर, देवीपुर
विभाग के निर्देशानुसार देवीपुर प्रखंड में सबसे पहले मुखिया व पंचायत को संयुक्त रुप से 14वां वित्त आयोग व मनरेगा का वित्तीय पावर दिया गया है. पंचायती राज में जनता ने जब उन्हें अधिकार दिया है तो इसमें देरी करने से क्या फायदा.
– विभूति मंडल, बीडीओ, देवीपुर
अन्य प्रखंडों में भी दिया जाये अधिकार : राजकिशोर
मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत रढ़िया पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव ने कहा कि एक ही जिले में एक प्रखंड के मुखिया को वित्तीय अधिकार मिलता है व शेष नौ प्रखंडों में वित्तीय पावर अब तक बीडीओ द्वारा अपने पास रखना अनुचित है. जल्द ही सभी मुखिया को वित्तीय पावर दिये जाने से गरमी में पेयजल पर तेजी से काम हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें