देवघर: जामताड़ा के साइबर आरोपितों का अब इंटरनेशनल लिंक भी सामने आने लगा है. लोगों को अब पाकिस्तान के आइएसडी नंबर से कॉल आता है और मोटी रकम की लॉटरी लगने का प्रलोभन देकर सीधे बैंक प्रबंधक से बात करने कहा जाता है. कॉल धारक द्वारा ऐसा नहीं किये जाने का जवाब दिया जाता है […]
देवघर: जामताड़ा के साइबर आरोपितों का अब इंटरनेशनल लिंक भी सामने आने लगा है. लोगों को अब पाकिस्तान के आइएसडी नंबर से कॉल आता है और मोटी रकम की लॉटरी लगने का प्रलोभन देकर सीधे बैंक प्रबंधक से बात करने कहा जाता है. कॉल धारक द्वारा ऐसा नहीं किये जाने का जवाब दिया जाता है तो उल्टे उसे आतंकी गतिविधि में फंसा देने की धमकी दी जाती है.
यह कोई कहानी या सुनी-सुनायी जुमला नहीं बल्कि सच्ची घटना है. इस तरह का कॉल 27 जनवरी 2016 को मिहिजाम के कृष्णानगर निवासी उत्तम कुमार पांडेय को अनजान नंबर 0923006546401 से आया था. इस संबंध में मिहिजाम थाने में उसने लिखित शिकायत भी दी थी, किंतु थाने से उसे रिसिविंग तक नहीं दी गयी. इस आशय का समाचार भी उस समय प्रभात खबर में प्रकाशित हुई थी. पूछे जाने पर उस वक्त थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने मामले की पुष्टि कर इसे साइबर क्राइम बताया गया था. बावजूद मामले में थाने के स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
भागलपुर में आरोपितों का खुलासा, करमाटांड़ से लिया था ट्रेनिंग : साइबर ठगों के पाकिस्तान कनेक्शन में बिहार अंतर्गत भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े सहोदर भाई बलवंत मंडल व बलबीर मंडल ने पूछताछ में खुलासा किया है कि इन दोनों ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ से ही साइबर क्राइम की ट्रेनिंग ली थी. उक्त मंडल ब्रदर जमुई जिले के बुढ़ीखार गांव के रहने वाले हैं. करमाटांड़ क्षेत्र में इनलोगों के संबंधी रहते हैं.
भागलपुर पुलिस ने इन दोनों को जेल भेजा है. भागलपुर पुलिस के अनुसार बलवंत सातवीं व बलवीर तीसरी कक्षा तक पढ़ा है, किंतु तकनीकी के क्षेत्र में दोनों एक्सपर्ट है. लोगों के खाते से पैसे खींचने में इनलोगों को महज दो से तीन मिनट ही लगता है. इनलोगों का नेटवर्क पाकिस्तान के पैसलाबाद, पेशावर, लाहौर व जंग समेत साउदी अरब के बड़े साइबर आरोपितों से जुड़ा है. इनलोगों का धंधा माेबाइल के जरिए नेट व व्हाटस-अप के माध्यम से चलता है.
क्या कहा था संदिग्ध फोन कॉलर ने
अनजान नंबर 0923006546401 के धारक ने उत्तम के मोबाइल नंबर पर कॉल कर 27 लाख रुपये की लॉटरी फंसने की बात कहते हुए कहा था कि एसबीआइ प्रबंधक का नंबर दे रहा हूं, बात कर लें. फर्जी कॉल समझ कर उत्तम ने पैसा नहीं चाहिये की बात कहते हुए कॉल काट दिया था. कुछ देर बाद उक्त फोन धारक ने दोबारा कॉल किया तो उत्तम ने पुन: यही दबाव दिया था. इस पर उसे फोन धारक ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद से बात करने की बात कहते हुए उसके मोबाइल नंबर आतंकी गतिविधियों में लिप्त कराने की धमकी दी थी. इसके बाद से ही वह सशंकित था.
देवघर के कपिल को खोज रही भागलपुर पुलिस
मंडल ब्रदर के रिश्ते में भाई लगने वाले कपिल मंडल को भी भागलपुर पुलिस बेसब्री से खोज रही है. भागलपुर पुलिस को इनलोगों ने बताया है कि कपिल ने भी इस धंधे से जुड़ कर काफी कमाई की है. उसी कमाई से उसने देवघर के किसी मुहल्ले में आलीशान मकान बनवाया है. उसने भी सैंकड़ों को लॉटरी लगने के नाम पर चूना लगाया है.