Advertisement
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़े भक्त
देवघर : बाबानगरी में छठ पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार शाम को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं बुधवार सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस अवसर पर शिवगंगा तट पर व्रतियों की भीड़ देखी गयी. पूरा तालाब भक्तों से पट गया. चार बजते ही […]
देवघर : बाबानगरी में छठ पर्व श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार शाम को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं बुधवार सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस अवसर पर शिवगंगा तट पर व्रतियों की भीड़ देखी गयी. पूरा तालाब भक्तों से पट गया. चार बजते ही छठव्रतियों का घरों से डाला लेकर शिवगंगा पहुंचने लगे थे. भक्तों की सुविधा के लिए चैती छठ पूजा सेवा समिति की ओर से काफी तैयारी की गयी थी. शिवगंगा को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया.
स्वागत गेट भी बनवाया गया है. भक्तों ने शिवगंगा तालाब में छठव्रतियों के साथ भगवान भास्कर को प्रणाम किया तथा अर्घ्य दिया. चैती छठ पूजा सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा शिविर लगाया गया था. इसमें छठव्रतियों को कच्चा दूध, माचिस, घी आदि पूजा सामग्री नि:शुल्क वितरित की गयी. इस अवसर पर समिति के महामंत्री दीनानाथ कर्मकार, पिंटू केसरी, उमा शंकर नरौने, राजेश कुमार कसेरा, रवि झा, पप्पू केसरी, रवींद्र नाथ खवाड़े, गौरीशंकर चौधरी, नंद किशोर गुप्ता, जीतू पटवा टिंकू केसरी, राजाराम केसरी, रवि गुप्ता, राजा, मनोज केसरी, मुकेश गुप्ता, संतोष केसरी, रवि केसरी, गुड्डू केसरी, गोविंद केसरी, रितेश केसरी, सोनू माथुरी, रूपेश केसरी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement