लेकिन दोनों घर पर नहीं मिला. एमपी पुलिस द्वारा दोनों के परिजनों को जानकारी दिया गया कि कोर्ट से कुंदन व राहुल की गिरफ्तारी वारंट जारी है. जल्द सरेंडर नहीं करता है तो पुलिस इश्तेहार व कुर्की के लिए प्रक्रिया शुरु करेगी. आरोपितों में भानू मंडल पूर्व से ही छत्तीसगढ़ के जेल में बंद है.
एमपी पुलिस ने आरोपितों की चल-अचल संपत्ति का पता करने के लिए स्थानीय थाना को भी आवेदन दिया है. मालूम हो कि एमपी के पाली थाना कांड संख्या 387/16 में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी व आइटी एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज है. इसमें सत्संग नगर की सरिता देवी व रंजीत सिंह समेत घोरमारा के भानू मंडल, मिथुन मंडल, राहुल मंडल व कुंदन मंडल आरोपित है.