देवघर : प्रत्येक बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विद्यालय चलें अभियान कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल से होगी. अभियान को सफल बनाने के लिए सूबे की शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये.
स्कूलों के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए. चावल की राशि सहित रसोईया का मानदेय भुगतान के लिए आवंटन भेजा जा रहा है.
फूड ग्रेन की बकाया राशि का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिया. विद्या लक्ष्मी योजना के तहत देवघर जिले को 35 लाख की दूसरी किस्त प्राप्त हुई है. योजना के तहत कक्षा छह में (एससी-एसटी कोटि) अध्ययनरत छात्राओं को लाभ देने का निर्देश दिया. योजना के तहत अब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा छह की छात्राओं को भी लाभ दिया जायेगा. शिक्षा सचिव ने कहा कि योजना की राशि किसी भी सूरत में लैप्स नहीं हो. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता आदि उपस्थित थे.