22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सूचना अभियान में व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोगों को दी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

देवघर: जन सूचना अभियान के दूसरे दिन जन समान्य की जानकारी के लिए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े विभागीय प्रतिनिधियों ने व्याख्यान में अपनी बातें रखी. इस क्रम में विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि ने लोक अदालत की महत्ता से अवगत कराया. जानकारी दी कि तेजी से बढ़ती मुकदमेबाजी के कारण […]

देवघर: जन सूचना अभियान के दूसरे दिन जन समान्य की जानकारी के लिए सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े विभागीय प्रतिनिधियों ने व्याख्यान में अपनी बातें रखी. इस क्रम में विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि ने लोक अदालत की महत्ता से अवगत कराया. जानकारी दी कि तेजी से बढ़ती मुकदमेबाजी के कारण मुकदमे के लंबित होने की संख्या में कितनी वृद्धि हो गयी है तथा देश की शांति एवं समृद्धि पर इसका कितना बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

इस अवसर पर डालसा ने सुलहनीय वादों के निष्पादन की प्रक्रिया से अवगत कराया. व्याख्यान में सर्व शिक्षा अभियान के प्रतिनिधियों ने शिक्षा के सार्वभौमिक महत्व से लोगों को अवगत कराया. इस आलोक में सरकार की अनिवार्य शिक्षा अधिनियम की जानकारी दी गयी. इन लोगों ने बालिका शिक्षा और मध्याह्न भोजन से संबंधित सरकार की व्यवस्था की जानकारी दी. कार्यक्रम में समाज कल्याण के प्रतिनिधि ने जननी शिशु स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों से उपलब्ध कराये जाने वाले पोषाहार एवं दवाइयों की जानकारी दी.

बालिका के सशक्तिकरण के लिए लक्ष्मी लाडली योजना व बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम से भी जन समान्य को अवगत कराया. जिला उद्यान कार्यालय के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत लगाये जाने वाले फलदार वृक्षों एवं किसानों को प्रति हेक्टर मिलने वाले सरकारी अनुदानों की जानकारी दी.

जिला कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधि ने प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं कालेज स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्ति, साइकिल तथा पोशाक के लिए प्रक्रियाओं की जानकारी दी. साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए संचालित विशेष अंगीभूत योजनाओं की भी जानकारी दी गयी. सरकार की अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मनरेगा के तहत अपनायी जाने वाल प्रक्रियाओं, इसके अधीन समाहित ग्रामीण विकास संबंधी आधारभूत योजनाओं, लगातार 34 दिनो तक काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता का भुगतान तथा वर्ष में 150 दिनों तक कार्य उपलब्ध कराने की अनिवार्यता से डीआरडीए के प्रतिनिधि ने जन समान्य को अवगत कराया.

दूसरे सत्र में जिला समाजिक सुरक्षा के प्रतिनिधि ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर दिये जाने वाले विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों, मजदूरों के लिए निरुपित बीमा योजना, झोपड़ी बीमा योजना तथा पारिवारिक लाभ आदि से लाभान्वित होने की प्रक्रियाओं की जानकारी दी. साथ ही बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी गयी. सत्र के अंत में पीएचइजी के प्रतिनिधि ने संपूर्ण स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ भारत के उद्देश्यों एवं लोक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभाव से आमजनों को अवगत कराया.

क्विज का आयोजन : व्याख्यान के बाद क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया गया. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें