लोगों में चर्चा होने लगी कि आखिर ब्रांच के अंदर कौन सी मुसीबत खड़ी हो गयी है ? इधर सूचना मिलते ही शाखा परिसर में तैनात सिक्योरिटी वाले शाखा के मुख्य दरवाजे से भीतर आवाज लगाकर मामले की पड़ताल करने में जुट गये. पता चला कि शार्ट सर्किट के कारण शाखा के अंदर बिजली बोर्ड में हल्की सी आग की लपटें उठी थीं. इसके बाद बैंक पदाधिकारी व कर्मी सतर्क हो गये व सभी आग बुझाने में जुट गये.
थोड़ी देर के लिए शाखा के अंदर अफरातफरी का माहौल रहा. उधर, पगली घंटी बज जाने के कारण बाहर अलग दृश्य बन गया. इस संबंध में एजीएम सह शाखा प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि, स्वीच बोर्ड के समीप हल्की सी आग की चिंगारी दिखी, तो बैंक कर्मी सुरक्षा के लिहाज से सिक्योरिटी को कॉल करने के चक्कर में घंटी बजा दिये. मगर कोई बड़ी चिंता की बात नहीं थी.