सूत्रों की मानें तो देवघर शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टिंग के लिए 80 हजार से एक लाख रुपये तक की बोली लगायी जा रही है. निगम क्षेत्र के स्कूलों में पोस्टिंग के लिए पैरवी-पैगाम बेरोकटोक जारी है. ब्लॉक हेडक्वार्टर व इसके नजदीक के स्कूलों में भी पोस्टिंग कराने वाले नवचयनित शिक्षकों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है.
ब्लॉक हेडक्वार्टर में भी पोस्टिंग के नाम पर पैसों की खुलेआम बोली लग रही है. यहीं नहीं ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क के किनारे के स्कूलों में पोस्टिंग के लिए भी अलग-अलग बोली लगायी जा रही है. देवघर में शिक्षक नियुक्ति के पूर्व जिला स्थापना समिति की बैठक हुई थी. जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक के बाद ही पोस्टिंग के लिए लॉबिंग तेज हो गयी थी. नियुक्ति पत्र दिये जाने के बाद नवचयनित शिक्षकों का योगदान जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में योगदान करा दिया गया है. अब सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद नवचयनित शिक्षकों का पोस्टिंग करने की बात विभागीय पदाधिकारी कर रहे हैं.