देवघर. जिले के नौ परीक्षा केंद्रों में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में 3550 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 4416 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किये गये थे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए देवघर में आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर, गोबर्धन साहित्य हाइस्कूल देवघर, दीनबंधु हाइस्कूल देवघर, आरमित्रा प्लस टू हाइस्कूल देवघर, मातृ मंदिर बालिका हाइस्कूल देवघर, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर, अंची देवी हाइस्कूल मधुपुर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल मधुपुर में केंद्र बनाया गया था. शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक सहित मजिस्ट्रेट, पुलिस बल मौजूद थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा सहित जवाहर नवोदय विद्यालय के अधिकारी बारी-बारी से परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे.