पप्पू की बुलेट मोटरसाइकिल क्रशर साइट से दो किमी दूर जंगल में फेंका मिला. घटनास्थल सीमावर्ती जिला गिरिडीह से ज्यादा दूर नहीं है और यह नक्सल प्रभावित भी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
खबर लिखे जाने तक एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मारगोमुंडा थाना प्रभारी व मधुपुर थाना प्रभारी समेत पूरी टीम व्यवसायी की बरामदगी में लगी हुई थी. पुलिस इसे अपहरण का मामला मान कर छानबीन में जुटी है. पप्पू के छोटे भाई के नाम से टीवीएस का एक शोरूम देवघर में भी है. इसके अलावा पप्पू का ट्रैक्टर, ट्रक, जेसीबी चलता है. देवघर के रानीकोठी के पास भी इनका फ्लैट है जहां इनका छोटा भाई व परिवार रहता है. व्यवसायी पप्पू राय के अपहरण की घटना के बाद परिजन डरे सहमे हुए हैं.