राशि आवंटन के बावजूद नहीं बने पैदल पुलउपेक्षा के शिकार हैं छोटे स्टेशन हावड़ा-पटना मेन लाइन व आसनसोल डिविजन अंतर्गत कई स्टेशनों में पैदल पुल की व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन यात्रियों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो रही है. इस डिविजन के अंतर्गत कुमड़ाबाद,शंकरपुर, मथुरापुर आदि स्टेशन हैं. इन स्टेशनों में प्रतिदिन दर्जनों एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन रूकती है. हजारों यात्री आवागमन करते है. इसके बाद भी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने के लिए पैदलपुल की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में महिला,वृद्ध,बच्चे एवं पुरुष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए रेल लाइन पार करते है. रेल लाइन पार करने के दौरान बराबर इन स्टेशनों पर कई यात्री ट्रेन की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं. जबिक रेल प्रशासन कई वर्ष पूर्व इन स्टेशनों में पैदल पुल निर्माण कराने के लिए निविदा निकाल राशि भी निर्गत कर चुका है. लेकिन, विभागीय पदाधिकारियों की अनदेखी व संवेदक की सुस्त कार्य शैली के कारण पैदल पुल का निर्माण अधर में लटका हुआ है. क्या कहते हैं यात्रीछोटे स्टेशनों में न पैदल पुल की व्यवस्था है और न ससमय ट्रेनों के आने-जाने की घोषणा होती है. ऐसे में यात्री आये दिन ट्रेन की चपेट में आते रहते हैं. मोजिम खान.रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का दावा करता है, लेकिन शंकरपुर, मथुरापुर, रोहिणी जैसे स्ट्रेशनों में न सुरक्षा की और नहीं सुविधाओं की समुचित व्यवस्था है.नकुल यादव.रेल प्रशासन की यात्रियों के प्रति जो जिम्मेदारी होनी चाहिए वह छोटे स्टेशनों व हाल्ट पर नहीं है. जबकि बड़े स्टेशनों में यात्रियों की सुविधाएं और सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन ने विशेष रूप से ध्यान देता है.बबलू यादव.शंकरपुर स्टेशन में सुरक्षा व सुविधाओं के प्रति रेल प्रशासन गंभरी रहती तो जो दुर्घटना सोमवार को घटी उसे रोका जा सकता था.चौधरी मंडल.
BREAKING NEWS
???? ????? ?? ?????? ???? ??? ???? ???
राशि आवंटन के बावजूद नहीं बने पैदल पुलउपेक्षा के शिकार हैं छोटे स्टेशन हावड़ा-पटना मेन लाइन व आसनसोल डिविजन अंतर्गत कई स्टेशनों में पैदल पुल की व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन यात्रियों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो रही है. इस डिविजन के अंतर्गत कुमड़ाबाद,शंकरपुर, मथुरापुर आदि स्टेशन हैं. इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement