10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषैला पदार्थ खाने से महिला की मौत

देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ निवासी एक महिला की मौत सोमवार को विषैला पदार्थ खाने से हो गयी. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने संदेह जताया है. मायके वालों के आग्रह पर पुलिस ने मृतका चंदा देवी उर्फ मोतिया देवी की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस […]

देवघर: सारवां थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ निवासी एक महिला की मौत सोमवार को विषैला पदार्थ खाने से हो गयी. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने संदेह जताया है.

मायके वालों के आग्रह पर पुलिस ने मृतका चंदा देवी उर्फ मोतिया देवी की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर में कोई बाह्य जख्म नहीं था. उसके नाक व मुंह से झाग निकलने के निशान थे. इससे लगा कि मोतिया देवी की मौत विषैला पदार्थ खाने से हुई है. तत्काल पुलिस ने यूडी कांड अंकित कर छानबीन शुरू की है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ सामने आयेगा. अब तक मोतिया देवी की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

मां के बयान पर कांड दर्ज
मृतका की मां मोहनपुर थाना क्षेत्र के जनाकी निवासी आरती देवी के बयान पर यूडी कांड अंकित किया गया है. पुलिस को दिये बयान में आरती देवी ने कहा है कि ससुराल वाले ने मोतिया के बीमार होने की सूचना उनलोगों को नहीं दी है. बीमार कह कर कुंडा के एक प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. उन्हें संदेह है कि विषैला पदार्थ खाने से मोतिया की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसके ससुराल वाले दोषी हैं या नहीं. इसके बाद ही वे लोग कुछ अग्रेतर कार्रवाई की मांग करेंगे.

चार साल पूर्व हुई थी मोतिया की शादी
जनाकी निवासी कैलाश मंडल ने मोतिया की शादी चार साल पूर्व सारवां थाना क्षेत्र के गोंदलीटांड़ निवासी नितेश मंडल के साथ की थी. शादी के बाद उसे एक बच्ची हुई है जो साल भर की है. पिता के अनुसार ससुराल वाले बता रहे हैं कि मोतिया की तबीयत दो दिन पूर्व से ही खराब थी. उल्टी भी हुई थी. बावजूद उसके ससुराल वालों ने उनलोगों को सूचना नहीं दी थी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें