फुलजोरी पहाड़ पर वाटर स्टोरेज बनाने की कवायद शुरूअभियंताओं ने फुलजोरी पहाड़ का किया मुआयना प्रतिनिधि, पालोजोरी फुलजोरी पहाड़ पर वाटन स्टोरेज पोंड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. माईनर एरिगेशन के कार्यपालक अभियंता ए.पी मंडल व सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने फुलजोरी पहाड़ पहुंचकर बनाए जानेवाले वाटर स्टोरेज को लेकर संभावनाएं तलाश करने में जुट गये हैं.कृषि मंत्री रणधीर सिंह की पहल पर प्रखंड के गांवों में पटवन के लिए सिकटिया बराज का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचेगा़ इसके लिए सिकटिया बराज के पानी को पाईप के माध्यम से फुलजोरी पहाड़ के पास स्टोर किया जाएगा़ पानी को सभी पंचायतों में छोटे-छोटे नहर तथा पाईप लाईन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा़ इससे खेतों में पटवन हो सकेगा़ इसके लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है़ पारा शिक्षक की मौत पर जताया शोक पालोजोरी. प्रखंड के सिमला संकुल के युपीएस पहाड़िया टोला में पारा शिक्षक नारायण रजवार की मौत शनिवार को पंचायत चुनाव प्रशिक्षण लेने देवघर जाने के क्रम में हो गई़ शिक्षक घर से साइकिल पर सवार होकर खागा के लिए निकले थे़ इस क्रम में घर के कुछ दूरी पर वह साइकिल से गिर गया़ इलाज के लिए बरजोरी स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया़ लेकिन चिकित्सक ने उसके हाई बीपी को देखते हुए रांची ले जाने की सलाह दी़ पैसा नहीं होने के कारण वापस घर ले आया और कुछ घंटों के बाद उसकी मौत हो गई़ मौत पर पारा शिक्षक संघ के मुकेश कुमार, बासुकी प्रसाद सिंह, हराधन यादव, प्रवीण यादव, चन्द्र कांत सिंह, सुबल सिंह, चंदन कुमार, उत्पल भट्टाचार्य, विजय सिंह, रामचन्द्र यादव, सनाउल अंसारी, कृष्णेन्दु रूज ने शोक जताया है.
BREAKING NEWS
??????? ????? ?? ???? ??????? ????? ?? ????? ????
फुलजोरी पहाड़ पर वाटर स्टोरेज बनाने की कवायद शुरूअभियंताओं ने फुलजोरी पहाड़ का किया मुआयना प्रतिनिधि, पालोजोरी फुलजोरी पहाड़ पर वाटन स्टोरेज पोंड बनाने की कवायद शुरू हो गई है. माईनर एरिगेशन के कार्यपालक अभियंता ए.पी मंडल व सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह ने फुलजोरी पहाड़ पहुंचकर बनाए जानेवाले वाटर स्टोरेज को लेकर संभावनाएं तलाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement