मुखिया से छुट्टी के फैसले का विरोधअखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठकउग्र आंदोलन की चेतावनी संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की देवघर इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. नागपुर में आयोजित छठे अधिवेशन में लिये गये प्रस्ताव को पढ़ कर बैठक में सुनाया गया. झारखंड सरकार द्वारा पारित शिक्षकों का आकस्मिक अवकाश मुखिया से लिये जाने का पूरजोर विरोध किया गया. देवघर इकाई ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि पारित आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाये. अन्यथा शिक्षकों द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. पूर्व से कार्यरत योग्यताधारी शिक्षकों के प्रोन्नति तक कक्षा छह से आठ में नयी नियुक्ति पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गयी. निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा मनमाना तरीके से किये जा रहे स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए नियमानुकूल स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाये. अन्यथा संघ किसी भी हद तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा. बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल नारायण चौधरी, प्रांतीय संगठन मंत्री अविनाश चंद्र राय, सुभाष चंद्र चौधरी, सुमन झा, सुरेंद्र दास, शिव शंकर दास, विजय ठाकुर, कैलाश झा, राज किशोर राय, विमल प्रसाद राय, धनंजय प्रसाद चौहान, महेश राय, गौरी शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
?????? ?? ?????? ?? ????? ?? ?????
मुखिया से छुट्टी के फैसले का विरोधअखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठकउग्र आंदोलन की चेतावनी संवाददाता, देवघर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की देवघर इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किये गये. नागपुर में आयोजित छठे अधिवेशन में लिये गये प्रस्ताव को पढ़ कर बैठक में सुनाया गया. झारखंड सरकार द्वारा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement