जनसुनवाई में प्रस्तावित नये ट्रैरिफ का विरोधझारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की टीम पहुंची देवघर, बिजली दर निर्धारण पर जनसुनवाईफोटो सुभाष की.- पावर प्वाइंट के जरिये दी गयी प्रस्तावित टैरिफ की जानकारी- उद्यमियों, बुद्धजीवियों एवं शहरवासियों ने सुझाव के साथ किया विरोध- आयोग ने भराेसा दिलाया, कहा सभी बिंदुओं पर रखा जायेगा पैनी नजर संवाददाता, देवघर वर्ष 2015-16 में बिजली दर में वृद्धि के लिए सूचना भवन देवघर में जनसुनवाई हुई. इसमें झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एनएन तिवारी, सचिव एके मेहता व सदस्य सुनील वर्मा शामिल हुए थे. विद्युत दर निर्धारण के लिए आयोजित जनसुनवाई में उद्यमियों के अलावा बुद्धजीवी, शहरवासियों ने प्रस्तावित नयी टैरिफ पर अपने-अपने विचारों से अवगत कराया. इसमें अधिकतर लोगों ने नयी टैरिफ का विरोध किया. आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से उपस्थापित किये गये विचारों को आयोग गंभीरता से लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करेगा. पावर प्वाइंट के जरिए प्रस्तावित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कंपनी के कार्तिक कृष्णन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में डीएस-वन(ए) उपभोक्ताओं से शून्य से 50 यूनिट एवं 50 से 100 यूनिट तक 1.50 रुपये प्रति यूनिट, डीएस-वन (बी) उपभोक्ताओं से 200 यूनिट तक 1.95 रुपये प्रति यूनिट, 200 यूनिट से अधिक की खपत पर 2.05 रुपये प्रति यूनिट, डीएस-टू शहरी उपभोक्ताओं से 200 यूनिट तक 2.90 रुपये प्रति यूनिट, 201 यूनिट से 500 यूनिट तक 3.20 रुपये प्रति यूनिट एवं 500 यूनिट से अधिक की खपत पर 3.90 रुपये प्रति यूनिट, डीएस-थर्ड शहरी क्षेत्र में 4 किलोवाट से अधिक की खपत पर 4.50 रुपये, डीएस-एचटी सिंगल स्लैब के उपभोक्ता से 3.40 रुपये प्रति यूनिट, नन डोमेस्टिक सर्विस-वन ग्रामीण क्षेत्र में 2 किलोवाट में 100 यूनिट तक 3.25 रुपये प्रति यूनिट, 100 यूनिट से अधिक की खपत पर 3.25 रुपये प्रति यूनिट, एनडीएस-टू शहरी क्षेत्र में 2 किलोवाट के सिंगल सब स्लैब पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट, एनडीएस-थर्ड सिंगल स्लैब पर 7 रुपये प्रति यूनिट, एलटीआइएस के सिंगल स्लैब उपभोक्ता से 5.90 रुपये प्रति यूनिट, डिमांड बेस्ट सिंगल स्लैब पर 5.90 प्रति यूनिट का दर प्रस्तावित है. इसके अलावा अन्य श्रेणी में का भी अलग-अलग दर प्रस्तावित है. साथ ही साथ अलग-अलग स्लैब के लिए फिक्स चार्ज भी अलग-अलग निर्धारित है.
BREAKING NEWS
???????? ??? ?????????? ??? ??????? ?? ?????
जनसुनवाई में प्रस्तावित नये ट्रैरिफ का विरोधझारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की टीम पहुंची देवघर, बिजली दर निर्धारण पर जनसुनवाईफोटो सुभाष की.- पावर प्वाइंट के जरिये दी गयी प्रस्तावित टैरिफ की जानकारी- उद्यमियों, बुद्धजीवियों एवं शहरवासियों ने सुझाव के साथ किया विरोध- आयोग ने भराेसा दिलाया, कहा सभी बिंदुओं पर रखा जायेगा पैनी नजर संवाददाता, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement