पंचायतीराज और अधिकार विषय पर प्रभात खबर कार्यालय में परिचर्चा
देवघर : नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव होने वाला है. पिछले पांच वर्षों के दौरान सरकार व अधिकारियों ने पंचायतीराज को कितना तवज्जो दिया. इस विषय पर प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को परिचर्चा आयोजित हुई.
परिचर्चा में त्रीस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि अतिथि के रुप में शामिल हुए़ परिचर्चा की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व संचालन मधुपुर प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह ने किया. परिचर्चा में जिला परिषद उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह, दिलीप ठाकुर, विजय कोल, सारठ प्रमुख शिखा देवी, देवीपुर प्रमुख अशोक यादव, मुखिया संजय शर्मा, संतोषी शर्मा, राकेश झा, महेश सिंह, सुलेखा देवी व पंचायत समिति सदस्य मीना देवी ने अपने-अपने विचार रखे़ इस परिचर्चा में मुख्य रुप से पंचायतीराज को सरकार की ओर 29 विभाग में महज 14 विभागों को ही अधिकार सौंपने की घोषणा की. इन 14 विभागों में एक भी विभाग में फंड, मैन पावर व योजना तैयार करने की शक्तियां सरकार की ओर से पंचायतीराज को नहीं दी गयी.
सरकार ने केवल मॉनिटरिंग का पावर दिया. 13वां वित्त आयोग की राशि छोड़ शेष कोई भी मद में योजनाओं की स्वीकृत के लिए फंड ही मुहैया नहीं कराया गया. घोषित विभागों में किसी भी योजना की अनुशंसा पंचायतीराज से नहीं ली गयी.पंचायतीराज से चयनित योजनाओं को सरकार व अधिकारी ने तरजीह नहीं दी. कुल मिलाकर सरकार की अनदेखी व अफसरहशाही पंचायतीराज में हावी रही.