चितरा: चितरा थाना क्षेत्र स्थित गबड़ा के नीचे पत्थर माफियाओं द्वारा लगातार पत्थर उत्खनन किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
अवैध खनन रोकने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होने पर एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अवैध पत्थर उत्खनन रोकने की मांग की है. अमरनाथ चौधरी, रामजी चौधरी, लालू चौधरी, मनसा बाउरी, झुपा राजवंषी, श्रीजल किस्कू आदि ग्रामीणों ने कहा कि खनन कर रहे लोग व्यापक पैमाने पर ब्लास्टिंग करते हैं. पुल के नीचे लगभग एक किलोमीटर तक पत्थर तोड़ने का काम हो रहा है. जिससे पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. यदि पुल को नुकसान हुआ तो इसकी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी.
पुल के आसपास के पत्थर पर गिद्ध दृष्टि
अजय नदी पर स्थित गबड़ा पुल के आसपास अकुत पत्थर का भंडार है. जिसे पत्थर माफिया रात के अंधेरे में उक्त पत्थरों पर ड्रिल के माध्यम से छेद कर ब्लास्टिंग करते हैं व पत्थर तोड़ते हैं. इतना ही नहीं दिन के उजाले में भी पत्थर तोड़ने का सिलसिला बेखौफ जारी है. ट्रैक्टर के माध्यम से दूर-दराज तक पत्थर सप्लाई किया जाता है. प्रभात खबर में भी गबड़ा पुल के आसपास हो रहे अवैध पत्थर खनन की रिपोर्ट प्रकाशित की गयी थी. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रशासन द्वारा अवैध खनन रोकने के लिए कार्रवाई की तो बात कही जाती है, मगर यह कार्रवाई महज कागजों तक सीमित रह जाती है. धरातल पर माफिया अब भी नियम कानून को ताक पर रखे हुए हैं.
कहते हैं एसडीपीओ
अगर पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है, तो जल्द ही छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार सिंह,
एसडीपीओ