देवघर: नवंबर-दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर का प्रयोग होगा़ इसके लिए ओड़िसा से 3500 बैलेट बॉक्स रविवार को देवघर पहुंचा़ बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रुम केके स्टेडियम बनाया गया है़. सभी 3500 बैलेट बॉक्स को केके स्टेडियम में रखा गया़ इस दौरान बीपीआरओ सुनंद कुमार, राहुल कुमार समेत कई कर्मी थे़ […]
देवघर: नवंबर-दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर का प्रयोग होगा़ इसके लिए ओड़िसा से 3500 बैलेट बॉक्स रविवार को देवघर पहुंचा़ बैलेट बॉक्स का स्ट्रांग रुम केके स्टेडियम बनाया गया है़.
सभी 3500 बैलेट बॉक्स को केके स्टेडियम में रखा गया़ इस दौरान बीपीआरओ सुनंद कुमार, राहुल कुमार समेत कई कर्मी थे़ पंचायतीराज विभाग के अनुसार देवघर जिले के 2458 मतदान केंद्रों में बैलेट बॉक्स भेजा जायेगा़
पंचायत चुनाव में एक वोटर बैलेट पेपर के जरिये चार वोट डालेंगे़ इसमें जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के उम्मीदवार होंगे़ सभी चार उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग बैलेट पेपर होगा़