विदित हो कि रेलवे स्टेशन पर 30 पिस्टल बरामद होने के बाद मधुपुर रेल थाना प्रभारी व आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में जसीडीह, चितरंजन से अतिरिक्त रेल पुलिस मंगा कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से किशनपुर में रविवार सुबह छापेमारी की थी.
Advertisement
हिरासत में लिए गये दोनों व्यक्ति मधुपुर थाना से छूटे
मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव से छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत बरधा निवासी शमशेर अंसारी व शाहबाज अंसारी उर्फ लंगडा को पूछताछ के बाद पुलिस ने शाम को छोड़ दिया. बताया जाता है कि छापेमारी स्थल से कोई संदिग्ध सामान नहीं बरामद होने और इन लोगों […]
मधुपुर: मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव से छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत बरधा निवासी शमशेर अंसारी व शाहबाज अंसारी उर्फ लंगडा को पूछताछ के बाद पुलिस ने शाम को छोड़ दिया. बताया जाता है कि छापेमारी स्थल से कोई संदिग्ध सामान नहीं बरामद होने और इन लोगों के पूर्व कांड में अभियुक्त नहीं होने के कारण पुलिस ने छोड़ दिया.
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे लोग हथियार बनाने में विशेषज्ञ है और यही काम करते है. रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाहबाज उर्फ लंगडा पर मुंगेर व शेखपुरा में भी पिस्टल बनाने से संबंधित मामला दर्ज है और वह एक शातिर अपराधी है. इसके बावजूद दोनों के छूट जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement