17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापा के पास नहीं है पैसे, कैसे करूं आगे की पढ़ाई

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट (वाणिज्य) की परीक्षा 2015 में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की रूपा कुमारी सेकेंड टॉपर हुई हैं. प्रतिभा की धनी रूपा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती हैं. घर की माली हालत स्थिति अच्छी नहीं है. नतीजा आगे की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा है. रूपा ने हौसला नहीं छोड़ा […]

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट (वाणिज्य) की परीक्षा 2015 में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की रूपा कुमारी सेकेंड टॉपर हुई हैं. प्रतिभा की धनी रूपा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती हैं. घर की माली हालत स्थिति अच्छी नहीं है. नतीजा आगे की पढ़ाई पर संकट मंडराने लगा है.

रूपा ने हौसला नहीं छोड़ा है. व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए प्राप्त करने के लिए अपने पिता अनूप दे के साथ रूपा ने रांची में सूबे के शिक्षा मंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक से मुलाकात कर आर्थिक मदद की फरियाद लगा चुकी है. एक माह बीतने को है. लेकिन, अबतक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है. इस बीच देवघर विधायक से भी रूपा ने आर्थिक मदद की गुहार लगायी है. यहां भी सिवाय भरोसा के कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. पिता ने अपने बल बूते इंटरमीडिएट की पढ़ाई तो पूरी करा दी. आगे की पढ़ाई में घर की माली हालत ने अड़चन पैदा कर दिया है. वर्तमान में न्यू कॉलोनी बंधा की रहने वाली रूपा के पिता रोहिणी बीड़ी शॉप में काम करते हैं. मां छंदा देवी गृहिणी हैं. पिता अपने कमाई से परिवार की आजीविका किसी प्रकार चला पा रहे हैं. ऐसे में खर्चीला पढ़ाई ने रूपा के पिता की हिम्मत तोड़ दी है.

पिता अनूप दे कहते हैं कि रूपा शुरू से ही पढ़ाई में अव्व्ल रही है. आगे भी उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं. लेकिन, पैसों की तंगी ने समस्या खड़ी कर दी है. रूपा कहती हैं कि अगर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो बाजला कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई करूंगी.
सीपीटी की परीक्षा में शामिल होना चाहती थी : चार्टर्ड एकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए इंट्रेंस परीक्षा सीपीटी में रूपा शामिल होना चाहती थी. पैसों के अभाव के कारण मई में आयोजित सीपीटी की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकी. अब अक्तूबर में होने वाली परीक्षा के लिए टकटकी लगायी है. शायद कोई आर्थिक मदद के लिए आगे आये. तो लक्ष्य को साध कर आगे बढ़ सकती हैं. बड़ी बहन जयानंद विवाहित हैं. छोटा भाई भास्कर कुमार दे कक्षा दशम में रेड रोज स्कूल में अध्ययनरत है.
बीएमटी में मिला 89 अंक : इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में रूपा ने कुल 410 अंक हासिल की है. इंगलिश विषय में 86 अंक हासिल हुआ है. बीएमटी में सर्वाधिक 89 अंक, इकोनॉमिक्स में 78 अंक, एकाउंट में 74 अंक एवं बीएसटी में 83 अंक हासिल हुआ है.
प्रेरणा स्नेत हैं नाना बलराम कर : रूपा ने बताया कि चार्टड एकाउंटेंट के क्षेत्र में जाने की प्रेरणा नाना बलराम कर से मिली है. मेहनत के बाद भी नाना को नौकरी हासिल नहीं हुआ. लेकिन, उन्होंने हौसला नहीं छोड़ा. उन्हीं से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली. मिडिल क्लास परिवार की हूं. लेकिन, मुझे पढ़ाई में मम्मी व पापा का पूर्ण सहयोग मिला. आर्थिक प्रॉब्लम जब कभी भी हुआ पापा ने सोल्यूशन निकाल दिया. लेकिन, सीए की पढ़ाई अब इतना आसान नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें