Advertisement
पुलिस जीप फूंकी, फंसे रहे अधिकारी
देवघर में पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध देवीपुर : देवघर के देवीपुर अंचल स्थित हुसैनाबाद गांव में लगनेवाले चार हजार मेगावाट क्षमता की अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सोमवार को बुलायी गयी आमसभा के दौरान जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों […]
देवघर में पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध
देवीपुर : देवघर के देवीपुर अंचल स्थित हुसैनाबाद गांव में लगनेवाले चार हजार मेगावाट क्षमता की अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सोमवार को बुलायी गयी आमसभा के दौरान जम कर हंगामा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पत्थरबाजी की.
ग्रामीणों ने पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया. प्रशासन के सात वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिये. पत्थरबाजी में जसीडीह के इंस्पेक्टर राममनोहर शर्मा समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लगभग 30 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका. इस हंगामे में लगभग 20 ग्रामीणों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि पुलिस की गोली से ग्रामीण घायल नहीं हुए हैं.
प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार हुसैनाबाद पंचायत भवन सभागार में सुबह नौ बजे आमसभा शुरू हुई. इसमें करीब 200 लोग शामिल थे. वहीं पंचायत भवन के बाहर मौजूद लगभग एक हजार लोग जमीन अधिग्रहण के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण आमसभा को रद्द करने की मांग करने लगे, प्रशासन से विवाद बढ़ा.
देखते-देखते ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. इसी क्रम में भू-अर्जन पदाधिकारी राधेश्याम प्रसाद, देवीपुर सीओ एके तिर्की व कंपनी के प्रोजेक्ट हेड जुनेब समेत आठ लोग पंचायत भवन के एक कमरे में अपने-आप को बंद कर लिया. ग्रामीणों ने प्रशासन व कंपनी के सात वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग की, बावजूद पत्थरबाजी जारी रही. इसी बीच में देवीपुर थाने की पुलिस जीप में आग लगा दी गयी.
ग्रामीणों ने तीर-धनुष से वार कर पांच पुलिसकर्मियों घायल कर दिया. वहीं पत्थरबाजी में इंस्पेक्टर का सिर फट गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लगभग 30 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद भीड़ तीतर-बितर हुई. घटना की सूचना मिलते ही देवघर एसपी पी मुरुगन व एसडीपीओ दीपक पांडेय ने हुसैनाबाद गांव की गलियों में फ्लैग मार्च किया. स्थिति नियंत्रण होने के बाद भू-अर्जन पदाधिकारी समेत कंपनी के अधिकारियों को पंचायत भवन से बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement