33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत मेंटनेंस कार्य 20 जुलाई तक पूरा करें

देवघर: श्रावणी मेला 2015 के लिए कांवरिया पथ एव रूट लाइनिंग में विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा महाप्रबंधक दुमका धनेश झा ने सोमवार को अंचल कार्यालय देवघर में की. महाप्रबंधक ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि कांवरिया पथ, रूट लाइनिंग एवं शहर के अन्य हिस्सों में मेंटनेंस का काम श्रावणी […]

देवघर: श्रावणी मेला 2015 के लिए कांवरिया पथ एव रूट लाइनिंग में विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा महाप्रबंधक दुमका धनेश झा ने सोमवार को अंचल कार्यालय देवघर में की. महाप्रबंधक ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए कहा कि कांवरिया पथ, रूट लाइनिंग एवं शहर के अन्य हिस्सों में मेंटनेंस का काम श्रावणी मेला के पूर्व 20 जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लें. महाप्रबंधक ने कहा कि देवघर कॉलेज, बैजनाथपुर एवं मोहनपुर सब स्टेशन का पावर ट्रांसमिशन काफी बेहतर है. डाबरग्राम ग्रिड में जो भी त्रुटियां है. उसे अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. डिमांड के अनुसार ब्रेकर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर एवं अन्य उपकरण के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
श्रावणी मेले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हर विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है. मेले के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस पर पूरा फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि कागज की तुलना में वास्तविक लोड ज्यादा होने की वजह से ब्रेक डाउन की समस्या होती है.
इसलिए उपभोक्ताओं से आग्रह है कि खपत के अनुपात में लोड बढ़ा लें ताकि विभाग को भी सही लोड की जानकारी मिल सके. बैठक के दौरान अधीनस्थ पदाधिकारियों ने केबुल फॉल्ट के बारे में बताया.
नया केबुल सहित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की. अधीनस्थ पदाधिकारियों की मांगों को गंभीरता से महाप्रबंधक ने लिया. भरोसा दिलाया कि जो भी संसाधन चाहिए उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता नरेश प्रसाद सिन्हा, विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव, सहायक अभियंता विनोद कुमार, सहायक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें