Advertisement
सीएस पर दर्ज होगा एफआइआर
तबादले के नाम पर पालोजोरी की विधवा एएनएम ने लगाया 25 हजार रुपये वसूली का आरोप एफआइआर के बाद होगी जांच स्कूल में पोशाक व पुस्तक वितरण की जांच एसडीओ के नेतृत्व में होगी सदर अस्पताल को मिले जिला अस्पताल का दर्जा : बादल देवघर : सर्किट हाउस में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक गोड्डा […]
तबादले के नाम पर पालोजोरी की विधवा एएनएम ने लगाया 25 हजार रुपये वसूली का आरोप
एफआइआर के बाद होगी जांच
स्कूल में पोशाक व पुस्तक वितरण की जांच एसडीओ के नेतृत्व में होगी
सदर अस्पताल को मिले जिला अस्पताल का दर्जा : बादल
देवघर : सर्किट हाउस में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कृषि मंत्री रणधीर सिंह भी शामिल हुए. बैठक में देवघर में स्वास्थ्य व्यवस्था की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त की गयी.
सांसद ने कहा कि देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर है. वर्तमान सीएस डॉ दिवाकर कामत के नेतृत्व में स्वास्थ्य महकमा सही नहीं चल रहा है. उनके कार्यो का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट की जायेगी. बैठक में मंत्री रणधीर सिंह ने सांसद को बताया कि पालोजारी की रहने वाली विधवा एएनएम सुषमा ने सारठ सीएचसी में तबादले के लिए सीएस डा कामत पर 25 हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं पैसा लेने के बाद भी तबादला मोहनपुर सीएचसी से वापस सारठ सीएचसी नहीं कर पुन: 25 हजार रुपये तबादले के लिए सीएस द्वारा मांगा जा रहा है. इसे गंभीरता से लेते हुए बैठक में सीएस पर एफआइआर का निर्णय लिया गया व डीसी को जांच कराने का निर्देश दिया गया.
कहा गया कि ग्राम स्तर पर गठित स्वास्थ्य समिति को डीटीटी छिड़काव के लिए दी जाने वाली राशि 10 हजार रुपये कई जगह सही ढंग से खर्च नहीं हुई है. इसकी जांच होगी व सभी ग्राम स्वास्थ्य समिति को भंग कर नये सिरे से गठन करने का निर्णय लिया गया.
विद्युत कमेटी बैठक में डीपीआर बनाने निर्णय
विद्युत कमेटी की बैठक में अटल ग्राम ज्योति योजना, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना व तिलका मांझी कृषि पंप योजना के तहत नये सिरे से डीपीआर बनाने का निर्देश सांसद ने दिया. तीनों योजना के तहत गांवों में विद्युतीकरण होगा. सांसद ने कहा कि तीनों योजनाओं के तहत पावर सब स्टेशन व ट्रांसमिशन की स्थापना भी होगी. कृषि पंप योजना के तहत सिंचाई का डीपीआर बनेगा. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों से रिपोर्ट ली जायेगी.
जुलाई में डीपीआर को एप्रुव किया जायेगा. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने देवघर-बासुकीनाथ रोड समेत आसपास के गांवों में विद्युत जर्जर तार बदलने का प्रस्ताव दिया.
मोहनपुर प्रखंड के नौडीहा गांव में जल्द विद्युतीकरण करने समेत सभी गांवों में खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर बदलने का प्रस्ताव दिया. बैठक में विधायक नारायण दास, डीसी अमीत कुमार, मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, डीडीसी मीना ठाकुर, प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, डीइओ शशि मिश्र, सीएस डा दिवाकर कामत व विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव आदि थे.
बैजूकुरा स्कूल के अध्यक्ष व सचिव पर भी होगी प्राथमिकी
सारवां के बैजुकरा स्कूल का भवन तैयार होने के बावजूद स्कूल के शिक्षकों के आपसी विवाद में बच्चों को अन्य जर्जर सरकारी भवन में पढ़ाने की बात सामने आने पर सांसद ने स्कूल के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. हालांकि इस निर्णय पर जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मामला हाइकोर्ट में है.
प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय इसका उचित उपाय निकाला जाये. बैठक में जिले भर के विद्यालय प्रबंध समिति को भंग कर सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वोटिंग के जरिये नये सिरे से चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.
स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के बजट से असंतुष्ट सांसद ने कहा कि जुलाई में नये सिरे तैयार बजट को मंजूरी दी जायेगी. बैठक में विधायक बादल ने मांग किया कि सदर अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा मिले. इस पर कहा गया कि मुददे को राज्य स्तर पर रखने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement