– फोटो अजय में कैप्सन : प्रेस को संबोधित करते जादूगर शंकर सम्राट व अन्य. संवाददाता, देवघर गरमी के मौसम में छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए बच्चे सोमवार से शहर के नगर भवन में जमा होने लगेंगे. जादूगर शंकर सम्राट बच्चों को लुभाने व समाज को संदेश देने के इरादे से कई नये कार्यक्रम के साथ देवघर पहुंचे हैं. इस बात की जानकारी रविवार को नगर भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जादूगर शंकर ने दी. उन्होंने बताया कि वे अपने शो के दौरान प्रत्येक शो में जल संरक्षण, दहेज हत्या के खिलाफ, भ्रुण हत्या रोकने व नशाखोरी पर पांबंदी लगाने के संदेश देने की कोशिश करेंगे. 64 कलाओं में जादू सर्वश्रेष्ठ है. विदेशों में इसके एक से बढ़ कर एक शो होते हैं. मगर अपने देश में यह लुप्तप्राय होता जा रहा है. इसे संजोने के लिए आर्ट के जरिये जादू दिखाकर लोगों का दिल जीतना चाहंेगे. जादू एक साह, सम्मोहन का मिश्रित रूप है. देश में इसे दोबार वापस लाने की चाहते के साथ देवनगर ी में कायक्रमों की प्रस्तुति करेंगे. ताकि बच्चों का मन मोह सकें. अपने कला के जरिये बेरोजगारों की बड़ी संख्या को रोजगार देने के अभियान में जुटे हैं. बिहार, झारखंड, छतीसगढ़, काठमांडु के साथ देवघर में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. सौभाग्य से यहां के लोगों का सम्मान व प्यार दोनों मुझे मिला है. इस बार शो में -पलत झपकते कार गायब, मिश्र देश की प्रेम कहानी, जापान के भूत व भूतों का डांस, एक चलती पंखे से इंसान आर-पार. आरा मशीन से लड़के को दो टुकड़े, सुंदरी बन गयी खूंखार जानवर, अमेरिका लाइव टीवी में देवघर में पहली बार दिखाये जायेंगे. उदघाटन आजजादूगर ने बताया कि सोमवार को संध्या छह बजे शो का उद्घाटन एसपी पी मुरूगन के हाथों होना है.
BREAKING NEWS
बच्चों को करतब दिखाने देवघर आया जादूगर शंकर सम्राट, उदघाटन आज
– फोटो अजय में कैप्सन : प्रेस को संबोधित करते जादूगर शंकर सम्राट व अन्य. संवाददाता, देवघर गरमी के मौसम में छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए बच्चे सोमवार से शहर के नगर भवन में जमा होने लगेंगे. जादूगर शंकर सम्राट बच्चों को लुभाने व समाज को संदेश देने के इरादे से कई नये कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement