फोटो : अमरनाथ में रोड के नाम सेदेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-दुमका व गोड्डा रोड में वाहनों की गति सीमा पर कोई नियंत्रण नहीं है. अगर पांच वर्षों का आंकड़ा देखा जाये तो देवघर से दुमका व गोड्डा जाने वाली सड़क पर 80 से अधिक मौत हो चुकी है. इसमें बड़े वाहन से लेकर छोटी वाहन भी शामिल है. इन दुर्घटनाओं में अब तक की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना रविवार को डुमरथर के पास स्कॉर्पियो व ट्रक की भिड़ंत है. दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज व अनियंत्रित गति से वाहन का परिचालन है. वाहनों की गति कोई जांच स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है. धड़ल्ले से वाहन बेतरतीब ढंग से इस सड़क पर हवा से बात करते चलती है. सबसे अधिक मौत देवघर-दुमका रोड पर हुई है. लीला मंदिर से घोरमारा के बीच तेज गति के वाहन ने कई परिवार को उजाड़ दिया है. चोपामोड़ से डुमरथर के बीच दर्जन भर बड़ी घटना हो चुकी है. जबकि बड़े वाहन के मामूली झटके से बाइक सवार की मौत हो जाती है. कई जगह तीखे मोड़ भी दुर्घटना का कारण बना है. देवघर-दुमका रोड पर डुमरथर मोड़ के आगे, खरगडीहा व बांझी जंगल के पास तीखे मोड़ की वजह से अक्सर दुर्घटना होती है. जबकि गोड्डा रोड पर डुमरिया मोड़, रमजोरिया, सरुआजोर, जयपुर मोड़ व भगवानपुर मोड़ के पास अक्सर वाहन पलट जाती है. इस तीखे मोड़ को सुधारने में प्रशासन व किसी बड़े जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान नहीं गया.
पांच वर्ष में 80 से अधिक मौत का गवाह बना दुमका व गोड्डा रोड
फोटो : अमरनाथ में रोड के नाम सेदेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-दुमका व गोड्डा रोड में वाहनों की गति सीमा पर कोई नियंत्रण नहीं है. अगर पांच वर्षों का आंकड़ा देखा जाये तो देवघर से दुमका व गोड्डा जाने वाली सड़क पर 80 से अधिक मौत हो चुकी है. इसमें बड़े वाहन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement