22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर की युवतियों की बढ़ रही है योग में रूचि

-सत्येंद्र कुमार हैं योग प्रशिक्षकसंवाददाता, देवघरशहर की युवतियों की योग के प्रति रुचि बढ़ी है. वे योग के माध्यम से सुंदर व स्वस्थ रहना चाहती हैं. यही वजह है कि आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर में लड़कियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले दिन मात्र […]

-सत्येंद्र कुमार हैं योग प्रशिक्षकसंवाददाता, देवघरशहर की युवतियों की योग के प्रति रुचि बढ़ी है. वे योग के माध्यम से सुंदर व स्वस्थ रहना चाहती हैं. यही वजह है कि आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर में लड़कियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पहले दिन मात्र दो लड़कियां पहुंची थी. अब आठ से अधिक हो गयी है. मंगलवार को युवा भारत संगठन के तत्वावधान में स्थानीय आर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित शिविर में लड़कियों की बढ़ती संख्या को देख कर पतंजलि केंद्र में खुशी देखी गयी. उन्हें लग रहा है कि उनका प्रयास सफल हो रहा है. इस संबंध में युवा प्रभारी अनुज वर्णवाल ने बताया कि योग के प्रति देवघर में लोगों का मन बदल रहा है. लोग जुड़ने लगे हैं. सबसे खुशी की बात है कि योग में हमारी मां-बहनों की रुचि जगी है. वे खुल कर सामने आ रही हैं. पांच दिवसीय युवा योग प्रशिक्षण में पहले दिन मात्र दो लड़की आयी थी. मंगलवार को सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रियंका कुमारी, अन्नु कुमारी आदि आठ लड़कियां पहुंची. यहां योग्य योग प्रशिक्षक सत्येंद्र कुमार योगाभ्यास करा रहे हैं. यह सुबह पांच बजे शुरू होकर साढ़े छह बजे तक चली. इसे सफल बनाने में चंद्रशेखर यादव, मनोज कुमार, दीपक कुमार, पिंटू कुमार यादव, आनंद कुमार राय, दिवाकर दुबे, नवीन वर्मा, सुरेश कुमार, वीरभद्र सिंह आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें