संवाददाता, देवघर : ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर झौंसागढ़ी स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन ब्रह्मकुमारीज देवघर सेवा केंद्र की प्रभारी रीता दीदी, झारखंड राज्य जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, रेडक्रॉस के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने किया. शिविर में 41 लोगों ने रक्तदान किया. वहीं एक दिव्यांग युवती तन्वी सुल्तानिया ने भी रक्तदान किया. सेवा केंद्र प्रभारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से रक्तदान के प्रति लोगों को जागरुक किया गया. रेडक्रॉस के चेयरमैन ने कहा कि विश्व बंधुत्व दिवस पर 22 से 25 अगस्त तक रक्त की आवश्यकता को पूरा करने और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से भारत और नेपाल में एक राष्ट्रव्यापी विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया है. इसके अंतर्गत दो दिनों में ही देशभर में 670 शिविरों के माध्यम से 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है. मौके पर रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कुमार रंजन, डॉ राजेश प्रसाद समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

