फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरभगवान का पूरा जीवन लीला से भरा हुआ है. उनके पग-पग में रासलीला छिपा हुआ है. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में मंगलवार को बोल रहे थे. उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया. सभी को सरस रूप से भक्तों के सामने रखा, जिसे सुन कर भक्त गदगद हो गये. इस दौरान गोपियों के साथ रास लीला, जरासंध की वध विस्तार से सुनायी. भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण-रुकमिनी विवाह सबसे अधिक रास आया. विवाह प्रसंग शुरू होते ही भक्त भाव-विभोर होने लगे. इस अवसर पर झांकी दिखायी गयी. भगवान का छप्पन भोग लगाया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, उषा टिबड़ेवाल, अनिता छावछरिया, सरला अग्रवाल, गायत्री सिंघानियां, सीमा अग्रवाल, राधा देवी, सविता सुल्तानियां, रेखा सौंथालिया, प्रेमलता गुटगुटिया, किरण सुल्तानियां, शारदा, श्याम सुंदर सौंथालिया, राज कुमार सिंघानियां, सचिन सुल्तानियां, शंभु चौधरी, मुरारी सर्राफ, राज कुमार ड्रोलिया, सुरेंद्र छावछरिया, सुनील अग्रवाल, रामोतार भोपालपुरिया, अनिल सर्राफ, राज कुमार मुंदड़ा, मनोज झाझरिया, विवेक खेतान, संतोष सुल्तानियां, गोविंद राम आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
कृष्ण-रुकमिनी विवाह प्रसंग सुन भाव-विभोर हुए श्रोता
फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरभगवान का पूरा जीवन लीला से भरा हुआ है. उनके पग-पग में रासलीला छिपा हुआ है. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. वे कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में मंगलवार को बोल रहे थे. उन्होंने कई घटनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement