देवघर: बरसात मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया. शुक्रवार को सदर अस्पताल में 23 डायरिया के मरीज भरती हुए.
इसमें आभा मंडल, मंटू कुमार दास, नीतू देवी, बबीता देवी, वंदना कुमारी, अशोक, शिव कुमार, सुजीत, श्याम सुंदर, तेगी राउत, मालती, मनोज कुमार पंडित, रूकसार, सुनीता, बंशी राउत, ममता कुमारी, बास्की, फुलमणि, सीता देवी, गणोश कुमार, रूपा कुमारी, चंपा देवी, शबनम डायरिया के पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है. इस संबंध में डॉक्टरों ने कहा कि भरती डायरिया मरीजों को दस्त-उल्टी की शिकायत हुई थी. हालत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया. इसमें से कई मरीजों को कुछ देर इलाज के बाद छोड़ दिया और बाकी का इलाज चल रहा है.