22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोरमारा में समस्याओं से अवगत हुए मुख्यमंत्री

फोटो : अमरनाथ के फोल्डर में सीएम इन घोरमारकैप्सन : घोरमारा में लोगों से बात करते मुख्यमंत्री व अन्य- बस्ती में पदयात्रा कर लिया जायजासंवाददाता, देवघरदेवघर से दुमका जाने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का घोरमारा बाजार में पेड़ा दुकानदार संघ की ओर से समाजसेवी भवेंद्र मंडल व भाजपा के युवा नेता योगेश मंडल […]

फोटो : अमरनाथ के फोल्डर में सीएम इन घोरमारकैप्सन : घोरमारा में लोगों से बात करते मुख्यमंत्री व अन्य- बस्ती में पदयात्रा कर लिया जायजासंवाददाता, देवघरदेवघर से दुमका जाने के क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का घोरमारा बाजार में पेड़ा दुकानदार संघ की ओर से समाजसेवी भवेंद्र मंडल व भाजपा के युवा नेता योगेश मंडल ने बुके देकर स्वागत किया. उसके बाद मुख्यमंत्री पदयात्रा करते हुए घोरमारा बस्ती में पहुंचे. इस दौरान घोरमारावासियों ने मुख्यमंत्री कोपेयजलापूर्ति व सिंचाई की समस्या से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि घोरमारा में घनी आबादी है, यहां पेयजल की समस्या गंभीर है. अगर जलमिनार से घर-घर पेयजलापूर्ति की सुविधा कर दी जाये तो काफी अच्छा होगा. सिंचाई के लिए बड़े पैमाने तालाब निर्माण की भी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में पहल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. सीएम ने बातचीत में कहा कि अगली बार वह घोरमारा आये तो यहां रात में ठहरकर लोगों की समस्याओं पर चर्चा करने का प्रयास करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री श्री दास ने भाजपा नेता विष्णु मंडल के घर उनकी पुत्री की शादी में शिरकत किया व पुत्री को आशीर्वाद दिया. सीएम ने घोरमारा के वायोवृद्ध भाजपा नेता लक्ष्मीनारायण मंडल का भी हालचाल उनके पोते योगेश मंडल से लिया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, डीआइजी पीके श्रीवास्तव, डीसी अमीत कुमार, एसपी पी मुरगन, एसडीओ जय ज्योति सामंता, जिलाध्यक्ष नवलकिशोर राय, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव, राजेश मंडल, लीलू मंडल, संजय गुप्ता मिस्टी, गैवीनाथ मंडल, शंभु नाथ मंडल, पंकज सिंह भदौरिया, जग मोहन मंडल, नवीनचंद्र मंडल, नवल मंडल, शंकर मंडल व चंडी चरण डे आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें