मधुपुर: 20 करोड़ 24 लाख की लागत से बन रहे मधुपुर-लहरजोरी मुख्य पथ का अंतिम मापी सोमवार को विभाग के अभियंता द्वारा संवेदक के प्रतिनिधि की उपस्थिति में हुआ. मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. इसके बाद एकरारनामा रद्द करने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. साथ ही सड़क निर्माण के लिए तीसरी बार निविदा निकाली जायेगी.
सड़क का निर्माण कार्य 31 फीसदी ही पूर्ण हो पाया था. जबकि निर्माण कार्य 30 सितंबर 2012 को ही पूर्ण कर लिया जाना था. समय बढ़ाने के बाद भी संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाने के बाद पथ निर्माण विभाग ने गत 1 जून 2013 को ही सड़क की अंतिम मापी का समय दिया था. लेकिन, उस दौरान संवेदक या फिर उनके प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ. जिसके बाद पुन: विभाग ने नोटिस निकाल कर 22 जुलाई की तिथि तय की थी. मापी की दौरान आज संवेदक की ओर से अरविंद कुमार उर्फ अरविंद चौरसिया मौजूद थे. अंतिम मापी के बाद एकरारनामा रद्द होने की संभावना बताया जाता है.
क्या कहते हैं सहायक अभियंता
सहायक अभियंता दिनेश रजक ने कहा कि सड़क का अंतिम मापी सोमवार को पूर्ण कर लिया गया है. अब एकरारनामा रद्द कर संवेदक का सुरक्षित राशि जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.