घायलों की फोटो सुभाष के फोल्डर में-देवीपुर के जगमनियां गांव की घटना- एक पक्ष के चार घायल पहुंचे सदर अस्पताल- एक पक्ष ने कहा, जंगल में बनाया था खलिहान, अचानक की मारपीट- दूसरे पक्ष के अनुसार जंगल जमीन को घेराबंदी का चल रहा था प्रयास प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुरदेवीपुर थाना क्षेत्र के जगमनियां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों तरफ के छह लोग घायल हो गये. एक पक्ष के घायल सुलतान मियां, इदरिश मियां, फुरकान अंसारी व मुनिया बीबी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरे पक्ष के दो घायलों का स्थानीय स्तर पर देवीपुर में ही इलाज कराया गया. इन घायलों के नाम की जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी है. बताया जाता है कि प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर की सलाह पर एक पक्ष के दो गंभीर घायलों को भरती कर इलाज कराया जा रहा है. एक पक्ष के घायलों ने बताया कि जंगल की जमीन पर उनलोगों ने खलिहान बनाया था, जहां वे लोग धान पीट रहे थे. उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अचानक हमला बोला और टांगी-फरसा से प्रहार कर घायल कर दिया. उधर, दूसरे पक्ष के अनुसार उक्त जंगल की जमीन के दोनों तरफ उनलोगों की रैयती भूमि है. जंगल की जमीन होकर वे लोग अपनी जमीन पर जाते हैं. खलिहान की जमीन को पहले पक्ष वाले घेरने की कोशिश कर रहे थे. उसी में विवाद हो गया. उनलोगों के साथ भी पहले पक्ष वाले ने मारपीट की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उधर मामले की सूचना पाकर एक राजनेता भी घायलों का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे.
BREAKING NEWS
भूमि विवाद की मारपीट में दो पक्षों से छह घायल
घायलों की फोटो सुभाष के फोल्डर में-देवीपुर के जगमनियां गांव की घटना- एक पक्ष के चार घायल पहुंचे सदर अस्पताल- एक पक्ष ने कहा, जंगल में बनाया था खलिहान, अचानक की मारपीट- दूसरे पक्ष के अनुसार जंगल जमीन को घेराबंदी का चल रहा था प्रयास प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुरदेवीपुर थाना क्षेत्र के जगमनियां गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement