मारगोमुंडा: सड़क नहीं रहने के कारण प्रखंड के लहरजोरी गांव का बंगाली टोला के लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. आजादी के बाद अबतक इस टोला में ना ही पेयजल की व्यवस्था हो पायी है और ना ही यहां सड़क बना है. आज भी गांव का गंदा पानी कच्ची सड़क पर बहता रहता है. पांच सौ की आबादी वाले इस गांव में तकरीबन तीन सौ वोटर हैं. जो किसी भी चुनाव में अपने अपने जनप्रतिनिधियों को मतदान करते हैं. लेकिन, जनप्रतिनिधियों के चुनावी वायदे जीत के बाद इस टोला तक आने से पहले ही पूरा नहीं हो पाते हैं.
नंदलाल दत्ता, फणिभूषण दे, मृत्युंजय दे, रमेश रक्षित, गोवर्धन रक्षित, माया सेन, मीरा दत्ता, पुतुल सेन, मुन्नी सेन, माला दे, मुनमुन कुमारी व सुमित दत्ता ने कहा कि सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
गांव का गंदा पानी कच्ची सड़क पर बहता रहता है. जिससे बीमारियों की आशंका बनी रहती है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों ने उनकी अनदेखी की है.