तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -0016,22संवाददाता,जसीडीह पूर्व रेलवे के सीसीएम (पीएम) केभीआर मूर्ति ने बुधवार को जसीडीह स्टेशन में यात्रियों की सुविधाएं,साफ -सफाई एवं रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया. साथ ही आसनसोल डीवीजन के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित तालाब के समीप नया पोर्टिको निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही विभागीय अभियंता को 15 फरवरी-15 तक निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं पुराना पोर्टिको परिसर में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त कर उक्त स्थल को बैरिकेटिंग कर फूल आदि पौधा लगाने को कहा जबकि सफाई व्यवस्था देख संतुष्ट हुए लेकिन निर्धारित स्थान पर कूड़ादान न देख सही जगह पर कूड़ादान लगाने का निर्देश दिया. प्लेटफार्म नंबर एक का जमीन टूटा देख भड़के एवं जल्द बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्टेशन की साफ -सफाई एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए विशेष रूप से दिशा-निर्देश दिया गया. इस अवसर पर पूर्व रेलवे के एके शर्मा (सीइडी),आसनसोल डीविजन के डीसीएम शंभू आचार्य, डीओएम एन महतो, जसीडीह टीआइ यूके चौधरी, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक एसके सिन्हा, सीएस एमके सिंह, पार्सल पर्यवेक्षक एके ओझा, सीटीआइ एस कुमार,आरपीएफ सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं अभियंता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नया पोर्टिको का निर्माण कार्य 15 फरवरी तक करें पूरा : सीसीएम(पीएम)
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम -0016,22संवाददाता,जसीडीह पूर्व रेलवे के सीसीएम (पीएम) केभीआर मूर्ति ने बुधवार को जसीडीह स्टेशन में यात्रियों की सुविधाएं,साफ -सफाई एवं रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया. साथ ही आसनसोल डीवीजन के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित तालाब के समीप नया पोर्टिको निर्माण कार्य का जायजा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement