देवघर: देवघर में बैडमिंटन, लॉन टेनिस सहित अन्य खेल के लिए एक ही हॉल है. इस कारण कोई भी बड़ा इनडोर इवेंट देवघर में आयोजित नहीं हो पा रहा है. इस कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लिये हैं. जल्द ही इनडोर स्टेडियम के पास एक और बड़ा हॉल बनेगा. जिसमें बैडमिंटन कोट तैयार किया जायेगा.
इस संबंध में जिला खेल संघ के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने बताया कि निर्णय लिया गया है कि इनडोर स्टेडियम में खाली पड़े जमीन का उपयोग किया जायेगा. खाली पड़ी जमीन पर एक हॉल बनाया जायेगा.
इसके अलावा पूरे ग्राउंड को समतल किया जायेगा. इस संबंध में तकनीकी टीम ने निरीक्षण कर एक हॉल और खुली जगह में टेनिस कोट बनाने की योजना का प्रारूप तैयार किया है. इसके अलावा संघ के फंड में वृद्धि करने के लिए इनडोर स्टेडियम में सड़क के किनारे कई दुकान बनाया जायेगा. जिससे संघ को आय होगी.