Advertisement
महिला की हत्या, स्कूल के बरामदे में मिला शव
जसीडीह : थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह भवन के दो मंजिले बरामदे पर अज्ञात महिला (26) की हत्या कर लाश बरामदे पर छोड़ दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल पहुंची. मृतका का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह भवन के दो मंजिले बरामदे पर अज्ञात महिला (26) की हत्या कर लाश बरामदे पर छोड़ दिया गया. मामले की सूचना मिलते ही जसीडीह इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल पहुंची. मृतका का शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या पत्थर से कूच-कूच कर की गयी है.
मृतका के आंख के बगल में जख्म भी था. इस संबंध में जसीडीह थाना कांड संख्या 223/14 भादवि की धारा 302, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
महिला के साथ गलत होने की आशंका
घटनास्थल पर चादर बिछा हुआ था और वहीं महिला की लाश पड़ी थी. मृतका के सिर के पास उसका सैंडिल पड़ा था. उसका कपड़ा भी अस्त-व्यस्त था. इससे पुलिस आशंका जता रही है कि महिला के साथ गलत करने के बाद हत्यारों ने उसे जान से मार डाला. देर शाम तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. जसीडीह पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल के पास मृतका की लाश के बगल में एक बड़ा पत्थर भी रखा था. इससे लगता है कि उसी पत्थर को महिला की सिर पर पटक कर हत्या की गयी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement