महिला थाने में प्राथमिकी, आकाश केसरी को बनाया गया आरोपित
Advertisement
शादी का प्रलोभन देकर आठ साल से छात्रा का यौन शोषण
महिला थाने में प्राथमिकी, आकाश केसरी को बनाया गया आरोपित देवघर : शादी का प्रलोभन देकर बीए की एक छात्रा से आठ साल से यौन शोषण किया गया. शादी करने के लिये अब आरोपित ने पीड़िता से पांच लाख रुपये बतौर दहेज मांग कर दिया. यह राशि नहीं दी गयी तो आरोपित ने पीड़िता से […]
देवघर : शादी का प्रलोभन देकर बीए की एक छात्रा से आठ साल से यौन शोषण किया गया. शादी करने के लिये अब आरोपित ने पीड़िता से पांच लाख रुपये बतौर दहेज मांग कर दिया. यह राशि नहीं दी गयी तो आरोपित ने पीड़िता से शादी करने से इनकार कर दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर देवघर महिला थाने में आरोपी आकाश केसरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
महिला थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल ले जाकर पीड़िता की चिकित्सीय जांच भी करायी. महिला थाने की पुलिस आकाश की तलाश में जुटी है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि युवती का आकाश से प्यार हो गया और आठ साल से अपने घर में वह संबंध बना रहा था.
शादी करने के लिए कहने पर हर बार अगले साल करने की बात कहकर टालता रहा. इस तरह आठ साल बिता दिये. इसी बीच दो लाख रुपया भी ले लिये थे, जो दो साल बाद दे दिया. अब शादी करने के लिए बतौर दहेज पांच लाख रुपये मांग रहा है. इस पर छात्रा ने अपनी मां से बात करने को कही.
आठ साल में छात्रा को वह कई बार अपने घर भी ले गया. उसके घर में सभी पहचानते हैं. चार महीने से शादी नहीं करने की बात कहते हुए लड़ाई-झगड़ा करता है. किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करना चाह रहा है. उसकी शादी फाइनल की गयी लड़की के साथ हो भी गयी है. मामला दर्ज कर महिला थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement