Advertisement
भाजपा विधायक रणधीर सिंह के बिगड़े बोल, कहा- मार का बदला मार होना चाहिए, वीडियो वायरल
सारठ से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गये रणधीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. रघुवर सरकार में कृषि मंत्री रहे श्री सिंह अपने विजय जुलूस के दौरान आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं. वह विरोधियों पर गाली-गलौज कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से विरोधियों को मारने-पीटने की बात कर रहे हैं. विधायक को कानून […]
सारठ से भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गये रणधीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है. रघुवर सरकार में कृषि मंत्री रहे श्री सिंह अपने विजय जुलूस के दौरान आपत्तिजनक बातें कह रहे हैं. वह विरोधियों पर गाली-गलौज कर रहे हैं.
कार्यकर्ताओं से विरोधियों को मारने-पीटने की बात कर रहे हैं. विधायक को कानून को भरोसा नहीं है. वह पुलिस से पहले विरोधियों से निबटने की बात कर रहे हैं. हम उनकी वायरल वीडियो में कही गयी बातों को हु-ब-हू छाप रहे हैं. आपत्तिजनक बातें प्रकाशित नहीं की जा सकती हैं.
रांची : आप सभी हजारों की संख्या में रोड पर निकले हैं. इसके लिए मैं आपको नमन व अभिनंदन करता हूं. सारठ विधानसभा क्षेत्र में 72 साल के बाद पहली बार आप लोगों ने भाजपा का कमल खिलाया है. लोग कहते थे कि यहां भाजपा जीत नहीं सकती है. और, मैंने पहले ही कहा था कि कोई घोड़ा कमजोर नहीं होता है. घोड़ा पर चढ़ने वाला घुड़सवार चाहिए.
भाजपा जैसे घोड़े पर रणधीर सिंह जैसा घुड़सवार चढ़ा था और 29 हजार से अधिक वोट जीता. कुछ लोगों ने फतवा जारी किया. सब वोट कंघी में दे दो. सब फतवा गां…. में घूस गया. देखिये परसनी में जो घटना घटी है. पुलिस तो उस पर कार्रवाई करेगी ही. लेकिन हमारे लोगों को मारा गया है. मार का बदला मार होना चाहिए. जिसने मारा है हुल मुखिया. हुल मुखिया रोड में जहां मिले, उसे मारो. छोड़ो मत. जो अंगुली दिखायेगा. अंगुली खींच लो. पुलिस कार्रवाई अपने जगह है. लेकिन पुलिस कार्रवाई से कुछ नहीं होता है.
हमारे लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला था. उसके साथ क्यों मारपीट किया. मारपीट करने वाले जहां भेटायें, चौक-चौराहे पर उसे डेंगाओ सा… को. कितना मां का दूध पिया है देखते हैं. यह नहीं कि गणेश मंडल, धर्मदेव यादव, सिकंदर यादव को मारा है तो वही मारेगा. इसके बदले जो जहां पाया जाये, उसे वहीं मारो. जीत का जश्न मनायें. पूरी आजादी है आपको. इतिहास हमने बनाया है. सारा फतवा को आपने गां… में घुसाया है. यहां कोई फतवा-वतवा नहीं चलेगा. हम जिसको वोट देंगे, वही जीतेगा. ई सब नहीं चलेगा.
ठीक है न. 32 हजार आदिवासी ने हमको वोट दिया. आदिवासी लोग के लिए ताली बजायें. फतवा वालों ने जितना उधर वोट दिया न उतना इधर आदिवासी लोगों ने दिया. पिछड़ा, दलित अगड़ा ने तो वोट दिया ही. इसके अलावा आदिवासी लोगों ने भी वोट दिया. आने वाले समय में सारठ क्षेत्र का विकास करेंगे. सबका साथ, सबका विकास जारी रहेगा. गुंडई व लवंडई जो करेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं. गुड़ा का नेता अभी गाड़ी से आया था. भागा अभी. हो गया… चलो हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement