14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका को छोड़ शादी रचाने चला था युवक, पहुंचा हाजत

जामताड़ा : शादी करने जा रहे दूल्हे को प्रेमिका ने पकड़ कराया हाजत के अंदर. मामला रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. बता दें कि देवघर जिले के पालाेजोरी थाना क्षेत्र के पहोरूडीह निवासी संजीव सोरेन रविवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के कित्ताजोर गांव में शादी करने के लिए जा रहा था. इस बात […]

जामताड़ा : शादी करने जा रहे दूल्हे को प्रेमिका ने पकड़ कराया हाजत के अंदर. मामला रविवार सुबह करीब 10 बजे की है. बता दें कि देवघर जिले के पालाेजोरी थाना क्षेत्र के पहोरूडीह निवासी संजीव सोरेन रविवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के कित्ताजोर गांव में शादी करने के लिए जा रहा था.

इस बात की जानकारी जब संजीव सोरेन की तथाकथित प्रेमिका दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र निवासी को लगी तो वे अपने भाई एवं परिवार के साथ जामताड़ा पहुंची और शादी करने के लिए गाड़ी से जा रहे दूल्हे को सुभाष चौक पर ही पकड़ लिया. इसके बाद प्रेमिका ने इस बात की जानकारी जामताड़ा महिला थाना को दी. फिर महिला पुलिस के सहयोग से दूल्हे को गाड़ी समेत पूछताछ के लिए महिला थाना लाया गया.
इस दौरान अपने को दूल्हे की प्रेमिका बतानेवाली लड़की ने पुलिस को बताया कि 2014 से ही संजीव और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की का आरोप है कि इस दौरान संजीव ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया. बताया कि इसी बीच वे दो से तीन माह की गर्भवती भी हो गयी थी.
जब इस बात की जानकारी उसने संजीव को दी, तो संजीव उसे चंडीगढ़ ले गया. और वहां पर कुछ माह रखकर दवा खिला उसका गर्भपात करा दिया. उसके बाद कहा कि अब जब दुमका आयेंगे तो तुमसे शादी कर लेंगे. फिर संजीव ने दुमका का टिकट कटा कर प्रेमिका को दुमका भेज दिया. इस बीच संजीव ने उसके परिजन से कई बार पैसा भी लिए.
दुल्हन भी पहुंचीं थाना
रविवार दिन भर महिला थाना में हाइ वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस दौरान युवक पक्ष तथा दुल्हन पक्ष के भी लोग भी थाना पहुंच गये थे. जानकारी के अनुसार दुल्हन पक्ष के लोग उक्त युवक से शादी करने की मांग कर रहे थे. देर शाम दुल्हन भी महिला थाना पहुंच गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें