17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नौकरी में जल्द देंगे महिलाओं को 33 % आरक्षण

मधुपुर : झारखंड की सरकार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया, कभी जनता का भरोसा नहीं तोड़ा. जल्द ही महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देंगे. इस संकल्प को सरकार जल्द ही पूरा करने जा रही है. उक्त बातें करौं स्थित स्कूल […]

मधुपुर : झारखंड की सरकार पर आज तक कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा. जनता से जो वादा किया, उसे पूरा किया, कभी जनता का भरोसा नहीं तोड़ा. जल्द ही महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण देंगे.

इस संकल्प को सरकार जल्द ही पूरा करने जा रही है. उक्त बातें करौं स्थित स्कूल मैदान में भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां जीतने के बाद जनता का भरोसा के साथ उसका दिल को भी तोड़ देती है.
लेकिन वे ऐसी पार्टी के लिए वोट मांगने आये हैं. जो जनता से किया वादा पूरा करती है. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार को वे अपने छोटे भाई नहीं बल्कि पुत्र मानते हैं. उन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है. यहां के सांसद निशिकांत दुबे ने भी 10 वर्षों में झारखंड का सिर ऊंचा करने का काम किया है.
वे किसी भी मुद्दे पर संसद में प्रभावी ढंग से अपना विचार रखते हैं.
दहशत पैदा करने वालों को सरकार कभी माफ नहीं करेगी
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा देश की मान, सम्मान और स्वाभिमान की बात करती है. उनकी पार्टी हमेशा से एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान का विरोध करती रही है. कश्मीर से धारा 370 हटा कर यह साबित कर दिया है.
कहा कि जब वे गृह मंत्री थे तो नक्सलवाद पर नियंत्रण करने की बात कही थी. आज देश में नक्सलवाद काफी कम हुआ है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. उनकी सरकार नक्सलवाद को देश से खत्म करके दम लेगी. उन्होंने कहा कि हथियार के बल पर कोई देश में दहशत पैदा करने की कोशिश करेगा तो हमारी सरकार उसे माफ नहीं करेगी.
2022 तक सबका पक्का मकान होगा
श्री सिंह ने कहा कि पहले भी आप लोगों ने कांग्रेस की सरकार देखी है, लेकिन आज की सरकार में जैसा काम किया है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि भारत गांव, गली व गलियारों में रहता है.
जब तक गांव का किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता है, इसलिए पांच एकड़ तक जमीन वाले किसानों को प्रति एकड़ सरकार छह हजार दे रही है. आने वाले समय में पूरे देश में एक भी इंच जमीन सिंचाई के लिए शेष नहीं बचेगी, यह हमारा संकल्प है.
उन्होंने कहा कि आज देश में फोर लेन और सिक्स लेन दिख रहा है, यह भाजपा की देन है. वाजपेयी जी की सरकार ने इसकी शुरुआत की थी. अब गांव और कस्बों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है. श्री सिंह ने कहा कि 2022 तक देश में सभी परिवारों के पास अपना पक्का मकान होगा.
देश भर में एनआरसी लागू होगा
केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा : पाकिस्तान चाहता है कि है कि भारत टूट जाये, बर्बाद हो जाये, लेकिन भारत कभी ऐसे पड़ोसी के बारे में नहीं सोचता है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं. उन्होंने कहा कि हमलोग किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन हमें जो छेड़ता है उसे हम छोड़ते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश में एनआरसी लागू करने जा रही है.
नेता नहीं हूं यहां के बेटा हूं : राज पलिवार
वहीं, मधुपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार ने कहा कि आज मैं जो भी हूं भाजपा की वजह से हूं. राजनाथ सिंह ने ही मुझे तरासने का काम किया है. मधुपुर विधानसभा की जीत करौं के रास्ते से चलकर जाती है.
मैं जब भी करौं आया नेता बनकर नहीं आपका बेटा बनकर आया. सभा में सांसद डॉ निशिकांत दुबे, बिहार के पाटलिपुत्र से भाजपा सांसद रामकृपाल यादव, प्रत्याशी राज पलिवार, जिप सदस्य बलवीर राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें