17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली चलने की अफवाह, जांच में पत्थर से घायल हाेने का खुलासा

देवघर :जसीडीह ओवरब्रिज के समीप गोली चलने व घटना में गोड्डा जिले में कार्यरत पुलिसकर्मी मधुपुर के बड़ा संघरा निवासी आशीष कुमार दास सहित उसके रिश्तेदार के घायल होने का अफवाह तेजी से फैली. गोड्डा में कार्यरत पुलिसकर्मी आशीष व उसका रिश्तेदार जसीडीह थाना क्षेत्र का ओरपा गांव निवासी आशीष आनंद सिटी स्कैन कराने सुभाष […]

देवघर :जसीडीह ओवरब्रिज के समीप गोली चलने व घटना में गोड्डा जिले में कार्यरत पुलिसकर्मी मधुपुर के बड़ा संघरा निवासी आशीष कुमार दास सहित उसके रिश्तेदार के घायल होने का अफवाह तेजी से फैली. गोड्डा में कार्यरत पुलिसकर्मी आशीष व उसका रिश्तेदार जसीडीह थाना क्षेत्र का ओरपा गांव निवासी आशीष आनंद सिटी स्कैन कराने सुभाष चौक के समीप एपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा.

इसकी सूचना पर वहां जांच-पड़ताल करने नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर सहित नगर थाने के एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे. पूछताछ में गोड्डा के पुलिसकर्मी आशीष ने नगर थाना प्रभारी को बताया कि वह सावन ड्यूटी में जसीडीह रेल थाना आया है. ससुराल सगदाहा जा रहा था, तभी रास्ते में आशीष आनंद मिल गया. वह उसे जंगल की ओर रेलवे ओवरब्रिज के समीप ले गया. वहीं आशीष आनंद के दोस्त मनोज कुमार व सुनील ने पत्थर से हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो गये.
आनंद के दोस्तों के हाथ में पिस्तौल देखा. वे लोग गोली मारने की बात कहते हुए भाग निकले. घटना के दौरान पुलिसकर्मी आनंद ने 10 हजार रुपये छिनतई किये जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत जसीडीह थाने में दिया है. प्रथम द्रष्टया पुलिस उसकी बातों पर विश्वास नहीं कर रही है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. घायल आशीष दास व आशीष आनंद ने आकर सदर अस्पताल में इलाज भी कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें