देवघर: कुंडा थानांतर्गत ज्योति नगर निवासी सीआरपीएफ जवान नीरज कुमार सिंह की पत्नी आभा देवी ने छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ डाकेजनी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले में डॉग स्क्वायड की मदद से कुंडा पुलिस ने एक अप्राथमिक आरोपित को दबोचा. दबोचे गये आरोपित सारवां थाना क्षेत्र के तेलियाडीह निवासी श्री प्रसाद हाजरा उर्फ शिबु हाजरा को कुंडा पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कुंडा पुलिस ने बताया कि आभा देवी के बयान पर नगर-कुंडा थाना कांड संख्या 428/14 भादवि की धारा 395 के तहत दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि 22 जुलाई की रात्रि करीब ढाई बजे तीन अपराधकर्मी सुमन्सु रंजन उर्फ जोंटी के कमरे में घुसा. उसे मारने की बात कह रहे थे. निवेदन करने पर हाथ-पैर बांध कर बाथरूम में बंद कर दिया.
अन्य सदस्यों को भी बंधक बना लिया और पांच हजार रुपये नगदी सहित सोने की चेन, चार जोड़ा कानबाली, एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठी व चांदी का दो जोड़ा बाली लूट कर ले गये. लूटी गयी सामान की कुल कीमत उन्होंने ढाई लाख बतायी है. अपराध कर्मियों के हुलिया के बारे में बताते हुए जिक्र किया है कि एक लंबा काला व दुबला-पतला था, जो लुंगी व चेक शर्ट पहना था. वहीं दूसरा मोटा नाटा गेहुंवा काला था, जो हाफ पेंट पहना था. बाकी अपराधी मोटा, नाटा व काला था जो खाली बदन जांघिया पहने हुए था. सभी स्थानीय भाषा में ही आपस में बातचीत कर रहा था. प्राथमिकी में जिक्र हुलिया के आधार पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान में जुटी है.