मधुपुर : मुधुपुर पुलिस ने तीन बाइक के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सपहा सेठ विला में कोई बाइक चोरी का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ रंगेहाथ दिनेश यादव को पकड़ा.
Advertisement
गिरिडीह जेल से जमानत पर निकला दिनेश साथी के साथ गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद
मधुपुर : मुधुपुर पुलिस ने तीन बाइक के साथ गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सपहा सेठ विला में कोई बाइक चोरी का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ रंगेहाथ दिनेश यादव को पकड़ा. दिनेश […]
दिनेश की निशानदेही पर अहिल्यापुर थाना के पिपरासिंघा में घनश्याम मंडल के घर से बाजाज पल्सर व मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ में विनोद दास के घर से हीरो होंडा सीडी डाॅन बाइक बरामद किया. घनश्याम को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को थाना परिसर में एसडीपीओ बीएन सिंह व इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सपहा सेठ विल्ला में गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत उदनाबाद निवासी दिनेश यादव को चोरी के हीरो होंडा स्पलेंडर के साथ पकड़ा.
दिनेश से पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों व चोरी की बाइक खरीदने वालों के भी नाम बताये. मधुपुर के इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद व मारगोमुंडा थाना प्रभारी पिंकू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर दिनेश की निशानदेही पर पिपरासिंघा में घनश्याम मंडल को पकड़ा. घनश्याम ने चोरी की बाइक खरीदी थी. पुलिस ने उसके घर से बजाज पल्सर बरामद किया. जबकि, केंदुआटांड़ में विनोद के घर से हीरो होंडा सीडी डाॅन बरामद किया गया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर विनोद दास घर में नहीं मिला.
मधुपुर व गिरिडीह में कई बार कर चुका है बाइक चोरी
अधिकारियों ने बताया कि दिनेश यादव पिछले दस साल से बाइक चोरी की घटना में संलिप्त है. उसने दर्जनों बाइक देवघर व मधुपुर के विभन्न जगहों से चोरी की है.
गिरिडीह और मधुपुर में दिनेश चोरी के आरोप में चार बार पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरिडीह जेल से पिछले 24 जून को ही वह जमानत पर छूटा था. उसने बताया कि उसके गिरोह में 6-7 लोग शामिल हैं. अब पुलिस सभी के सत्यापन के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गयी है.
उसके गिरोह में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर में अवैध गन फैक्ट्री चलाने वाला उस्मान मियां का चचेरा भाई मंगरु अंसारी भी संलिप्त है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन वह फरार है. इसके अलावे फुलची व अहिल्यापुर के भी तीन-चार लोग हैं. छापेमारी में मधुपुर व मारगोमुंडा थाना प्रभारी के अलावे एएसआई संजय कुमार सिंह, मो शौकत खान व चार जवान शामिल थे.
दस साल से बाइक चोरी कर रहा है दिनेश
गिरिडीह का रहने वाला है दिनेश
निशानदेही पर अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से घनश्याम गिरफ्तार
गिरोह में सात सदस्य
तीन अलग अलग जगहों से बरामद हुई बाइक
बाइक चोर गिरोह में ये भी शामिल
अधिकारियों ने बताया कि इस गिरोह ने पिछले कुछ दिनों में कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पकड़े गये दिनेश यादव ने पूछताछ में अहिल्यापुर के कामदेव, संतु अंसारी, संजय हाजरा के अलावे फुलची के संजय दास, किशनपुर के मंगरू अंसारी, केंदुआटांड़ के विनोद दास का भी नाम बताया है. घटना को लेकर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement