देवघर : नगर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के अपहरण की एफआइआर नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उक्त विवाहित अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर साथ में नकद 20,000 रुपये व दो लाख रुपये के जेवरात लेकर गयी है. मामले में पूर्व से दो शादी किये कुमुदनी घोष रोड बरमसिया निवासी बंकू महथा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि आरोपित ने तरह-तरह का प्रलोभन देकर उसकी पत्नी को भगा ले गया. मामला दर्ज कर नगर पुलिस छानबीन में जुटी है.
दुर्घटना में वृद्ध घायल
देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक वृद्ध घायल हो गया.